22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटनी

704 करोड़ रुपये की पंचवर्षीय कार्य योजना, वीडियो में देखें सीएम ने और क्या कहा

जंक्शन के तीनों रेलवे स्टेशनों को जोडऩे के लिए एक ओवरब्रिज, जाम की समस्या से निजात दिलाने मल्टी लेवल पार्किंग और माइनिंग से जुड़ी औद्योगिक इकाइयों का होगा विस्तार.

Google source verification

कटनी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि औद्योगिक और प्रचुर खनिज संपदा की पहचान रखने वाले कटनी जिले के सभी नगरों का सुनियोजित विकास कर सुंदर और सबसे स्वच्छ नगर बनाया जायेगा। शनिवार को कटनी नगर निगम की पंचवर्षीय कार्य योजना 2021-26 और नगर परिषद बरही, विजयराघवगढ़, कैमोर की विकास योजना की रणनीति एवं कार्यवाहियों के बिंदुओं पर समीक्षा सीएम ने की।

होटल अरिंदम में आयेाजित इस समीक्षा बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भाजपा एवं सांसद खजुराहो विष्णुदत्त शर्मा, खनिज संसाधन मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, संदीप जायसवाल, प्रणय प्रभात पाण्डे, जिला पंचायत की प्रधान ममता पटेल, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल, पीतांबर टोपनानी, पूर्व मंत्री अल्का जैन, कमिश्नर जबलपुर बीचंद्रशेखर, आईजी बीएस चौहान, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे, आयुक्त नगर निगम सतेंद्र धाकर सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। सीएम ने कहा कि खनिजों का उचित दोहन और कच्चे माल की वैल्यू एडीसन और प्रसंस्करण के संबंध में भी प्रयास किये जायेंगे।

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कटनी नगर निगम के पंचवर्षीय रोडमैप का प्रस्तुतीकरण करते हुये बताया कि कटनी नगर निगम की पंचवर्षीय रोडमैप की कार्ययोजना में वर्ष 2026 तक 704 करोड़ 73 लाख रूपये लागत की कार्य योजना बनाई गई है। इसी प्रकार वार्षिक कार्ययोजना में वर्ष 2021-22 में 132 करोड़ के विकास कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

 

vd sharma
भाजपा सरकार ही कर सकती है विकास IMAGE CREDIT: Raghavendra

एमपी सरकार फॉर्म में है, बदमाशों को किसी हालत में नहीं छोड़ेंगे

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कटनी ने जनसभा को सम्बोधित करते कहा कि प्रदेश की सरकार फार्म में है। किसी गुंडे बदमाश माफिया को नहीं बख्शेंगे। यहां झिंझरी स्थित सभास्थल में 54 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास तथा भूमि पूजन किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि सवा साल का वनवास हो गया था। आपकी दुआओं के कारण ही सवा साल बाद वापस वापस आ गया। सवा साल में ही ऐसी सरकार आई जिसने सत्यानाश कर दिया, विकास ठप्प योजनाएं बन्द कर दीं। बेटियां देवी हैं। दुख की बात है कि कांग्रेस सरकार ने संबल योजना बन्द कर दी थी। कांग्रेस ने कफऩ के पैसे तक छीन लिए। सीएम न कहा कि कोई गरीबों का हित खाने की कोशिश करे उन्हें जेल भिजवाओ, माफिया को किसी हालत में न बख्शें सरकार फॉर्म में है।

सीएम ने कहा कि हम स्वसहायता समूहों सशक्त करेंगे। हर माह अलग-अलग स्वसहायता समूहों के खाते में 150 करोड़ रुपये की राशि भेजी जायेगी। अब हमारी महिलायें गणवेश भी बनायेंगी। पोषण आहार का निर्माण भी स्वसहायता समूह महासंघ द्वारा कराया जायेगा। महिला सशक्तिकरण की दिशा में हर महत्वपूर्ण कदम उठाये जायेंगे। बेटियों की सुरक्षा की बात भी मुयमंत्री ने कही। उन्होने कहा कि महिलाओं और बेटियों के खिलाफ आंख उठाकर देखने वालों के खिलाफ भी सत कार्यवाही की जायेगी।

प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा भाजपा सरकार ही कर सकती है विकास
सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार के 15 वर्षों के कार्यकाल में विकास कार्य किये। कटनी को मध्यप्रदेश का एक नम्बर का शहर कैसे बनाए इस पर विचार कर रहे। यह रत्नगर्भा धरती है। माइनिंग के क्षेत्र में यहां अपार सम्भावना है। मुख्यमंत्री जी ने इसकी कार्ययोजना बनाने ने निर्देश दिए।

katni panchvarshiy karyyojna
पंचवर्षीय कार्य योजना में छाया रहा पत्रिका में उठाए गए मुद्दे. IMAGE CREDIT: Raghavendra

पंचवर्षीय कार्य योजना में छाया रहा पत्रिका में उठाए गए मुद्दे
कटनी शहर सहित नगरीय निकायों के लिए पंचवर्षीय योजना तैयार किए जाने के दौरान पत्रिका में उठाए गए मुद्दे छाए रहे। प्रमुख कार्ययोजना में कटनी के बांधवगढ़ और विजयराघवगढ़ क्षेत्र में महानदी क्षेत्र के कोनिया टापू का विकास पर्यटन दृष्टि से किए जाने सहित, पर्यटन विकास के अंतर्गत कटनी रिवर फ्रंट के विकास की 28 करोड़ लागत योजना।

कटायेघाट पर तीन करोड़ की लागत से नवीन पुल और चौड़ीकरण, आजाद चौक पर दो करोड़ के अधोसंरचना कार्य, कटनी से शहडोल मार्ग के लिये बायपास रिंग रोड का निर्माण, मुख्यमंत्री अधोरसंरचना निर्माण के अंतर्गत कटनी जिले में एक बेहतर बस स्टैंड का निर्माण सहित ट्रांसपोर्ट नगर स्थापना और टूरिज्म एवं औद्योगिक विकास के लिए कटनी में हवाई पट्टी के लिए स्थल चयन से लेकर सुगम यातायात के लिये मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण सहित 50 करोड़ की लागत से साधुराम और टीसी बजान में स्थान चिन्हांकित कर निर्माण कार्य, कटनी साउथ स्टेशन और छापरवाह इलाके को जोडऩे के लिए तीनों आरओबी का निर्माण, माइनिंग का गढ़ कटनी में सभी खनिज संपदाओं का दोहन कर माइनिंग उद्योग स्थापित करने के प्रयास सहित कैमोर और कटनी की औद्योगिक आवश्यकताओं के अनुसार स्थानीय व्यक्तियों को कौशल उन्नयन और संबंधित ट्रेड का प्रशिक्षण देकर रोजगार योग्य बनाया जाना शामिल है।

shivraj singh chouhan
राजेंद्र के घर सीएम ने मेथी की भाजी और लौकी की सब्जी के साथ खाई रोटी, बेटियों ने कहा अच्छा लगा, सीएम घर आए. IMAGE CREDIT:

राजेंद्र के घर सीएम ने मेथी की भाजी और लौकी की सब्जी के साथ खाई रोटी, बेटियों ने कहा अच्छा लगा, सीएम घर आए.
झिंझरी स्थित राजेंद्र के घर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भोजन करने पहुंचे। राजेंद्र की बेटियों ने बताया कि सीएम ने मेथी की भाजी और लौकी की सब्जी के साथ रोटी खाई। खीर और रायता का भी स्वाद लिया। कॉलेज में पढ़ाई कर रहीं राजेंद्र की बेटी ने बताया कि अच्छा लगा कि उनके घर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भोजन किया। बिटिया ने बताया कि भोजन के बाद उन्होंने सीएम के साथ सेल्फी भी ली।

खास-खास
– विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने सीएम से कई विकास कार्यों की मांग रखी, इस पर सीएम ने कहा कि संजयजी चिंता मत करो भाजपा में हो, प्रणय पांडेय को कहा कि बेटा वहीं आएंगे ठस्से से घोषणा करेंगे।
– मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश त्रिपाठी के नेतृत्व में सीएम को ज्ञापन सौंपा, जिस पर उन्होंने मांग को पूरा करने आश्वासन दिया। जिला उपाध्यक्ष पंडित विकास दुबे, केपी मिश्रा, रूपलाल पटेल, पीपी शुक्ला आदि रहे मौजूद।
– हेलीपैड पर टेंट लगाकर की गई थी कार्यकताओं की सीएम से भेंट की व्यवस्था, एक के बाद एक पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने की भेंट, रखी अपनी बात, सेल्फी-ग्रूफी का चला दौर।
– हेलीपैड पर बच्चे मामा-मामा चिल्ला रहे थे तो सीएम कार में बैठने से रुके और बच्चों के पास पहुंचे, हालचाल जाना और फिर आगे रवाना हुए, वहीं पुलिस को हेलीकाप्टर के पास में जाने से भाजपाईयों को रोकने कड़ी मशक्त करनी पड़ी।
– खनिज मंत्री विजेंद्र प्रताप सिंह शनिवार सुबह रेवांचल एक्सप्रेस से कटनी पहुंचे। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चमनलाल आनंद, घनश्याम चावला, खेमचंद्र पोपटानी सहित अन्य ने मुलाकात कर मुरूम खनन के लिए ग्राम पंचायत से दी जाने वाली एनओसी पर चर्चा की।
– झिंझरी में राजेंद्र श्रीवास के घर से भोजन कर निकलने के बाद समीप खड़े बच्चों के मिलने के लिए सीएम ने सुरक्षा प्रोटोकाल तोड़कर बच्चों के पास पहुंचे। हाथ मिलाकर हाल चाल जाना।