कटनी. रविवार सुबह एनकेजे थाना क्षेत्र के दुर्गा चौक खिरहनी में एक कुएं में बोरी में शव पड़े होने की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। थोड़ी ही देर में मौके पर तीन थानों की पुलिस पहुंच और लोगों की भीड़ लग गई। नगर निगम का अमला बुलाया गया और बोरी को बाहर निकालने की कवायद शुरू की गई। बोरी बाहर निकली तो उसमें भूसे से बना पुतला निकला। इस दौरान एक घंटे से अधिक समय पुलिस परेशान रही।
पत्रिका हरित प्रदेश अभियान-हरियाली के लिए हर विभाग तय करे जिम्मेदारी…देखिए वीडियो
सुबह 9 बजे के लगभग दुर्गा चौक खिरहनी के एक सूखे कुएं में कुछ लोगों ने बंद बोरी पड़ी देखी, जिसे ऊपर से देखने में शव होने की आशंका हुई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी लगते ही एनकेजे थाना प्रभारी रोहित डोंगरे सहित कोतवाली थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा, एफएसएल के डॉ. अविनाश सिंसोदिया व बल मौके पर पहुंचा। शव होने की आशंका पर नगर निगम की टीम बुलाई गई। रस्सों की मदद से टीम लगभग 70 फिट गहरे कुएं में उतरी और बोरी बाहर लेकर आई। उसे जब खोला गया तो एक बछड़े का पुतला निकला, जिसमें भूसा भरा हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। एनकेजे थाना प्रभारी डोंगरे ने बताया कि संभवत किसी गाय का बछड़ा न रहने पर पुतला बनाया जाता है और उसी को किसी ने कुएं में फेंका था।