19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुबई में बैठे शहर के सट्टा किंग का देशभर में अवैध ‘सट्टे का नेटवर्क’

सफेदपोश के संरक्षण में हर गेंद में लगवा रहा करोड़ों का दाव, ट्रांसफर सहित रिश्तों में खटास आने का सता रहा अफसरों को डर, सरगना पर कार्रवाई करने कांप रहे पुलिस के हाथराजनीतिक संरक्षण के कारण जिले में आबाद अवैध कारोबार, बर्बाद हो रहे शहर के युवा व व्यापारी

3 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Apr 07, 2023

Satta connection to dubai

Satta connection to dubai

कटनी. आइपीएल क्रिकेट मैच का रोमांच शबाब पर है तो वहीं दूसरी ओर हर दिन खेले जाने वाले मैच की हर गेंद पर लाखों-करोड़ों रुपए का सट्टा भी शहर में आबाद है! शहर का नामी सटोरिया दुबई में बैठकर सफेदपोश की आड़ में पूरे देश में सट्टे के अवैध नेटवर्क को फैलाए हुए है। हजारों की जिंदगियों को बर्बाद करने वाला अवैध कारोबार जिले में धड़ल्ले से चल रहा है। कार्रवाई भी सिर्फ छुटभैयों पर हो रही है। सट्टे के कारोबार से जुड़े लोग मोबाइल और इंटरनेट का सहारा ले बुकी से आइडी लेकर पूरे नेटवर्क को चला रहे हैं। राजनीति संरक्षण में पल्लिवत हो रहे सट्टे के कारोबार से हानि के कारण अनेकों परिवार बर्बाद हो गए हैं, तो कई बर्बादी की कगार पर हैं। हैरानी की बात तो यह है कि भले ही पुलिस-प्रशासन हर बार की तरह यह कहे कि उनके पास सूचना नहीं, लेकिन यह बात सौ आना सच है कि जानते सभी हैं, लेकिन उजागर नहीं होने दे रहे। जानकारों की मानें तो सट्टा किंग दुबुई में बैठे पंजवानी पर हाथ डालने से एक नेता की ना सिर्फ नाराजगी उठानी पड़ेगी बल्कि उनकी मनचाही पोस्टिंग भी छिन जाएगी। वहीं दूसरी ओर नेता से मीठे रिश्ते में खटास का डर इस कदर है कि पुलिस उसकी तरफ निगाह डालना भी उचित नहीं समझती। किंग पर कार्रवाई करने में पुलिस के हाथ कांप रहे हैं।

इधर तीन दिन बाद भी सटोरिया को नहीं पकड़ पाई पुलिस
कोतवाली पुलिस ने 3 अप्रेल को मुखबिर की सूचना पर नगर निगम के सामने वाली गली मौला चौक से मो सुजाउर रहमान निवासी ईश्वरीपुरा वार्ड को आइपीएल का क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए पकड़ा था। आरोपी ने बताया कि वह कैंप के श्याम राजानी नामक युवक का काम करता है। सबसे पहले पुलिस ने इस मामले में नाजिम को पकड़ा था, लेकिन उसे छोड़ दिया है। तीन दिन बाद भी मुख्य आरोपी श्याम राजानी को कोतवाली पुलिस नहीं पकड़ पाई। टीआई अजय सिंह का कहना है कि सटोरियों की तलाश जारी है। सूत्रों की मानें सटोरिया राजनीतिक संरक्षण का फायदा उठाते हुए पुलिस की गिरफ्त में आने से बचने के लिए जोर-आजमाइश में जुटा है।

सट्टे में शुमार ये नाम
शहर में आधा दर्जन से अधिक बाहुबली सट्टे के अवैध नेटवर्क को संचालित कर रहे हैं। हर दिन 35 करोड़ रुपए से अधिक का दाव लगने का अनुमान है। शहर का सबसे नामी सटोरिया पंजवानी माना जा रहा है, जिसका नेटवक इन दिनों अभिमन्यु के चक्रब्यूह जैसा हो गया है। इससे जुड़े कैलाश, अज्जू सहित शहरी क्षेत्र के नई बस्ती से वाधवानी, गुरुनानक वार्ड से सचदेव, माधवनगर क्षेत्र से प्यासी, इंडस्ट्रियल एरिया से बजाज सहित अन्य लोग सट्टे के नेटवर्क को ऑपरेट कर रहे हैं।

इन खेलों में लग रहा सट्टा
31 मई से आइपीएल क्रिकेट सहित फुटबॉल मैन, टेनिस मैच में सट्टा खिलाया जा रहा है। पैनल बनाकर मैच की ऑनलाइन आइडी मुहैया कराई जाती है। एक हजार रुपए से लेकर करोड़ों रुपए की आइडी बुकी खरीदते हैं। फिर मास्टर से छोटी-छोटी बनाकर बाट देते हैं। प्वाइंट के अनुसार लेन-देन चल रहा है। कुछ माह पहले प्रदेश के एक बड़े नेता द्वारा सट्टा किंग की राजनीतिक लोगों से नजदीकियों को लेकर ट्वीट किया गया था, जिसके बाद सट्टा किंग ने अपने नेटवर्क को साम-दाम से खंडित होने से बचाने में सफल रहा है।

हाथ डालते ही बज जाती है घंटी, थर्रा जाती है पुलिस
शहर में चल रहे सट्टे के अवैध कारोबार के आगे पुलिस बेबश नजर आ रही है। सूत्रों की मानें तो सट्टा किंग को शहर के एक नेता का इस कदर संरक्षण है कि जैसे ही पुलिस सटोरियों पर हाथ डालती है, आरोपियों को थाना लेकर पहुंचती है और कार्रवाई करने ही वाली होती है कि नेता की घंटी बज जाती है। घंटी बजते ही पुलिस थर्रा उठती है। नेता द्वारा दो टूक आदेश दिया जाता है कि तुम्हारे समझ में नहीं आता है कि मेरा आदमी है, उसको तत्काल छोड़ दो। अब सवाल यह उठता है कि पुलिस अपने अपने सिस्टम से नहीं बल्कि एक नेता की कठपुतली बनकर रह गई है!

वर्जन
ऑनलाइन सट्टे के नेटवर्क की सूचना मिल रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र से फरार सटोरिया की शीघ्र गिरफ्तारी होगी। सटोरियों को बचाने किसी नेता का फोन नहीं आ रहा। कार्रवाई चल रही है। आगे भी जारी रहेगी। मैं अभी यहां पर नया हूं। मुखबिरों को सक्रिय किया गया है। विश्वसनीय फौज तैयार कर इस सट्टे के बड़े नेटवर्क को तोड़ा जाएगा। सभी विषयों की जांच कराएंगे।
अभिजीत रंजन, एसपी।