
Serious arbitrariness in Public Works Office Katni
कटनी. लोकनिर्माण कार्यालय का संचालन अधिकारी नहीं बल्कि कार्यालय का लिपिक कर रहा है। कार्यपालन यंत्री द्वारा खराब सडक़ों की जानकारी भी वरिष्ठ अधिकारियों को गलत भेजी जा रही है। ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई में भी उदासीनता एवं लापरवाही की जा रही है। कुछ इस आशय का नोटिस लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता जबलपुर परिक्षेत्र इजी. एससी वर्मा ने कार्यपालन यंत्री शारदा सिंह को जारी किया है। नोटिस में कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए जवाब-तलब किया गया है।
जानकारी के अनुसार मुख्य अभियंता द्वारा कार्यपालन यंत्री को जारी नोटिस में कहा गया है कि सलैया, सिहुड़ी, बरतरी, पाकर, मसंध, कूड़ा, इमलिया लंबाई 23.15 किमी. मार्ग परफार्मेंस गांरटी अंतर्गत आता है। मार्ग की वस्तुस्थिति जानने के लिए 26 सितंबर 2024 को निरीक्षण किया गया। कई भागों में गड्ढे पाए गए एवं सील कोट क्षतिग्रस्त होना पाया गया। कई जगहों पर बीसी के ऊपरी सतह पर भी क्षरण हो रहा है। इस बावत परफार्मेंस गारंटी में मार्ग होने के बावजूद मार्ग की मरम्मत हेतु आपके द्वारा संबंधित निविदाकार के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।
स्वयं करें परफार्मेंस गांरटी की सडक़ों का निरीक्षण
नोटिस में कहा गया है कि शासन स्तर से लगातार निर्देश दिए जा रहे है कि परफार्मेंस गारंटी के अंतर्गत सडक़ें व वार्षिक संधारण के अंतर्गत मार्गों में गड्ढा न रहे। अत: मार्गवार आप स्वयं निरीक्षण करें और आवश्यकतानुसार सडक़ों में सुधार कराएं।
यह किया गया जिक्र
आपके द्वारा परफार्मेंस गारंटी अंतर्गत सडक़ों की जो जानकारी भेजी गई है उसमें इस मार्ग की कुल लंबाई 23.15 किमी में से 12.15 किमी. अच्छी, 10 किमी. सामान्य एवं 1 किमी खराब स्थिति बताई गई है। जबकि निरीक्षण के दौरान लिए गए मार्ग के फोटोग्राफ्स में मार्ग अत्यंत क्षतिग्रस्त है। इस प्रकार आपके द्वारा गलत जानकारी भेजी गई है। इसी प्रकार कटंगी से बडेरा मार्ग लंबाई 6.20 किमी. के निविदाकार मेसर्स कमलेश मिश्रा से नियमानुसार वसूली की जानी है लेकिन अबतक वसूली नहीं हुई। संबंधित लिपिक का स्पष्टीकरण लेंवे कि उसने आपके सामने फाइल क्यों प्रस्तुत नहीं की। इस प्रकरण को देखने से यह प्रतीत होता है कि लिपिक द्वारा कार्यालय का संचालन किया जा रहा है। आपका कंट्रोल नहीं है।
इनका कहना
संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध नियमानुसार वसूली की कार्रवाई की जा रही है। परफार्मेंस गारंटी के अंतर्गत आने वाली सडक़ों का सुधारकार्य कराया जा रहा है। संबंधित लिपिक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
शारदा सिंह, कार्यपालन यंत्री, लोकनिर्माण विभाग
Published on:
16 Oct 2024 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
