कटनी. विगढ़ के बंजारी माता के पास झपावन-कांटी मार्ग में रपटा पर पानी होने के कारण आवगमन पूरी तरह से बंद रहा, इसी दौरान यहां रपटा पर बैठकर मछली पकडऩा एक अधेड़ को भारी पड़ गया। रपटा में पैर फिसलते ही वह तेज बहाव के बीच पुलिया के नीचे फंस गया, जिसे समय रहते ग्रामीणों ने बचा लिया। जानकारी के अनुसार बंजारी ग्राम पंचायत के ग्राम मझगवां निवासी कमलेश तिपा रामफल कोल उम्र 40 वर्ष नदी में बहाव के बीच रपटा पर बैठकर मछली पकड़ रहा था, इसी तरह पानी में उसका पैर फिसल गया और पर नदी में जा गिरा। पानी का बहाव तेज होने के कारण कमलेश रपटा के नीचे फंस गया। मौके पर मौजूद ग्रामीण जानकारी लगते ही हरकत में आए और काफी मशक्कत के बाद रपटा में फंसे कमलेश को बाहर निकाला। इस दौरान उसे कई चोटें भी आ गई, जिसके चलते उसे इलाज के लिए विगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।