17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिया पर बैठकर मार रहा था मछली, फिर…

झपावन-कांटी मार्ग में रपटा का मामला, पैर फिसलने से बहा युवक ग्रामीणों ने बचाया

less than 1 minute read
Google source verification

image

praveen chaturvadi

Aug 16, 2016

water

water

कटनी. विगढ़ के बंजारी माता के पास झपावन-कांटी मार्ग में रपटा पर पानी होने के कारण आवगमन पूरी तरह से बंद रहा, इसी दौरान यहां रपटा पर बैठकर मछली पकडऩा एक अधेड़ को भारी पड़ गया। रपटा में पैर फिसलते ही वह तेज बहाव के बीच पुलिया के नीचे फंस गया, जिसे समय रहते ग्रामीणों ने बचा लिया। जानकारी के अनुसार बंजारी ग्राम पंचायत के ग्राम मझगवां निवासी कमलेश तिपा रामफल कोल उम्र 40 वर्ष नदी में बहाव के बीच रपटा पर बैठकर मछली पकड़ रहा था, इसी तरह पानी में उसका पैर फिसल गया और पर नदी में जा गिरा। पानी का बहाव तेज होने के कारण कमलेश रपटा के नीचे फंस गया। मौके पर मौजूद ग्रामीण जानकारी लगते ही हरकत में आए और काफी मशक्कत के बाद रपटा में फंसे कमलेश को बाहर निकाला। इस दौरान उसे कई चोटें भी आ गई, जिसके चलते उसे इलाज के लिए विगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।