27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये है खेल, तस्वीरें बताती है रोमांच

वॉलीबाल में कटनी एसीसी क्लब और खो-खो में बड़वारा ने दर्ज की जीत.

2 min read
Google source verification
sports

शहर में कबड्डी, खो-खो, दो सौ मीटर दौड़ और चार सौ मीटर सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें जिलेभर से खिलाड़ी शामिल हुए। प्रतियोगिता के दौरान खिलाडिय़ों का रोमांच ही बता रहा था कि उनमें कितना उत्साह है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में दो सौ मीटर दौड़ में अंकिता बडग़ैया प्रथम, प्रतिभा सिंह द्वितीय व स्वाती मोर्य तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में रीठी, विजयराघवगढ़, बडवारा, ढीमडखेरा, बहोरीबंद एवं कटनी विकासखंड की टीमें शामिल हुईं।

sports

नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग का सहयोग रहा। प्रतियोगिता के समापन में पहुंचे पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्व ने कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाती है।

sports

खो-खो प्रतियोगिता में बड़वारा की टीम ने जीत दर्ज की। इस प्रतियोगिता में कटनी क्लब की टीम उपविजेता घोषित की गई। कबड्डी मे फोरके क्लब कटनी विजेता एवं बहोरीबंद क्लब उपविजेता रही।

sports

वॉलीबाल प्रतियोगिता में कटनी क्लब की टीम विजेता रही। इस प्रतियोगिता में ढीमरखेड़ा की टीम उपविजेता घोषित की गई। जिला प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों का रोमांच चेहरे पर झलक रहा था।

sports

चार सौ मीटर दौड़ बालक में अमन पटेल प्रथम, आयुष राय द्वितीय, सिद्धार्थ डुमार तृतीय स्थान पर रहे। गोलाफेंक में एकलव्य प्रथम, अनुराग द्वितीय व रोहन तिवारी तृतीय स्थान पर रहे।