18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉडर्न बीड़ी फैक्ट्री में पहुंची स्टेट जीएसटी की टीम, जांचे दस्तावेज, मचा हड़कंप

सुबह से लेकर शाम तक चली जांच, स्लीमनाबाद भी पहुंची टीम

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Oct 22, 2021

मॉडर्न बीड़ी फैक्ट्री में पहुंची स्टेट जीएसटी की टीम, जांचे दस्तावेज, मचा हड़कंप

मॉडर्न बीड़ी फैक्ट्री में पहुंची स्टेट जीएसटी की टीम, जांचे दस्तावेज, मचा हड़कंप

कटनी. गुरुवार सुबह मिशन चौक में उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब मॉडर्न बीड़ी फैक्ट्री में एक के बाद चार-पांच कारें आकर खड़ी होने लगीं। उसमें से धड़ाधड़ अफसर उतरने लगे और कार्यालय के अंदर घुसने लगे। संचालकों को बताया कि जीएसटी की टीम में आवश्यक जांच के लिए पहुंची है। बताया जा रहा है कि टैक्स संबंधी जांच आदि को लेकर टीम पहुंची है। इस जांच को लेकर शहर में मॉडर्न बीड़ी फैक्ट्री में छापे की खबर रही। सुबह से लेकर शाम तक कार्रवाई जारी रही। इस दौरान पुलिस के कर्मचारी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि आधा दर्जन से अधिक अफसरों की टीम रहीं, जिन्होंने ऑडिट संबंधी दस्तावेज, कारोबार से जुड़े सभी दस्तावेज जांचे। जांच के दौरान यह भी चर्चा रही कि इसमें सेंट्रल जीएसटी टीम के अधिकारी भी शामिल हैं।

हम कुछ नहीं बता पाएंगे
जांच के दौरान मीडिया मौके पर पहुंची। मिशन चौक समीप स्थित कार्यालय में जांच कर रहे अधिकारियों से जांच संबंधी जानकारी चाही तो उनमें से एक अधिकारी ने कहा कि हम इस जांच के संबंध में कुछ नहीं बता पाएंगे। हालांकि इस दौरान फर्म के ही एक व्यक्ति ने कहा कि मीडिया वाले आए है सर तो मैं क्या यह बता दूं कि रूटीन जांच हो रही है। मीडिया कर्मियों ने कहा कि अधिकारी ही बताएंगे कि क्या कर रहे हैं तो फिर उन्होंने कहा कि हम कुछ नहीं बता पाएंगे। वहीं शहर के जागरुक लोगों का कहना है कि जांच के समय जानकारी देने से परहेज करना भी समझ के परे है।

स्लीमनाबाद में भी जांच
बताया जा रहा है कि स्टेट जीएसटी की टीम स्लीमनाबाद स्थित फर्म और कार्यालय में भी जाकर जांच की है। वहां से जांच करने के बाद टीम शहर स्थित कार्यालय में पहुंची, जहां पर संयुक्त टीम ने जांच की। चर्चा रही कि स्लीमनाबाद, तेवरी में संचालित अन्य बीड़ी फर्मों में भी अधिकारियों ने जांच की है।

इनका कहना है
आइपीसी ऑनलाइन डाटा मिसमैच होने के कारण जांच चल रहा है। यह जांच सुनीता वर्मा डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में हो रही है। इन्पुट टैक्स के्रडिट मिस मैच होने संबंधी सभी जांच चल रही है। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
आरके ठाकुर, एसी सेलटेक्स।