21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटनी में जुटे देश भर के ख्यातिलब्ध शिल्पकार

-कटनी में स्टोन आर्ट फेस्टिवल शुरू

less than 1 minute read
Google source verification

कटनी

image

Ajay Chaturvedi

Nov 11, 2021

Stone Art Festival 2021 (symbolic photo)

Stone Art Festival 2021 (symbolic photo)

कटनी. जिले में स्टोन आर्ट फेस्टिवल का शुभारंभ हो गया है। इस फेस्टिवल में देश भर के ख्यातिलब्ध शिल्पकारों का जमावड़ा हुआ है। बीस दिवसीय इस महोत्सव में अपनी कलाकृति को मूर्त रूप देने के साथ ही स्थानीय शिल्पकार प्राचीन लोककला का बेजोड़ नमूना पेश कर न केवल जिले का नाम रोशन करेंगे, बल्कि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाएंगे। इसका पूरा इंतजाम किया गया है।

इस महोत्सव का आगाज मंगलवार की शाम को रंगारंग समारोह के साथ हुआ। फिर अगले दिन यानी बुधवार को कलाकारों का समूह जागृति पार्क की पहाड़ी पर पहुंचा। जानकारी के अनुसार यहां करीब 12 टीमें पहुंची हैं, जिसमें फाइन आर्ट्स के पेशेवर कलाकार भी शामिल हैं।

इस महोत्सव के लिए पंजाब और राजस्थान से आई कलाकोरों की टीमों ने जागृति पार्क में सेंड स्टोन पर अपनी कलाकारी का नमूना प्रस्तुति करने के लिए पत्थरों का चयन कर लिया है। विशेषज्ञों के अनुसार पत्थरों पर उकेरी गई कलाकृतियां युवा पीढ़ी को खास संदेश देने वाली होंगी। लवली यूर्निवर्सिटी में फाइन आर्ट के प्रो वरसाना निवासी योगेश प्रजापति, इस महोत्सव में 10 फीट के पत्थर पर ऐसी आकृति की रचना करने वाले हैं जो देश की प्रचीन धरहरों को सहजेने का संदेश देगी। ये आकृति युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करेगी।