
भोपाल. कोरोना वैक्सीन को लेकर राजनेताओं की अजीबो गरीब बयानबाजी कम नहीं हो रही। अब पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक संजय पाठक का वैक्सीनेशन पर दिए बयान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो 15 अगस्त का है जब पाठक बरही में थाना भवन का लोकार्पण के लिए पहुंचे थे तब विधायक पाठक ने कहा कि जिसने टीका नहीं लगवाया, वे जरुर टीका लगवाएं। कई मूर्ख बनाते हैं टीका लगवाने से नपुंसक न हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैंने वैक्सीन लगवाई और बात सुनी तो मैं टेंशन में आ गया, फिर तीन-चार महीने चैक किया खुद को। भाजपा विधायक ने लोगों को सलाह दी कि आप लोग टेंशन नहीं लो और कोविड वैक्सीन जरूर लगवाओ।
Must See: शादी तय होने के बाद भागी लड़की, लड़के वालों ने लड़की के भाई को बनाया बंधक, रखी अजीब शर्त
विधायक संजय पाठक के इस उदाहरण के बाद अब लोग चर्चा कर रहे हैं। कि इस तरह के उदाहरण देने की बीजेपी विधायक को क्या जरूरत थी कोई दूसरा उदाहरण भी दिया जा सकता था। हालांकि वह लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहे थे और लोगों के बीच इस तरह की अफवाह जोरों पर हैं जिससे लोग कोविड वैक्सीनेशन कराने में डर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर विधायक पाठक का यह वीडियो वायरल हो रहा है। लोग चुटकियां ले रहे हैं। वही कुछ लोग विधायक का समर्थन भी कर रहे हैं, कुछ लोगों का कहना है कि कोरोना वेक्सीन को लेकर इसी तरह की अफवाह पैल रही है अगर कोई जिम्मेदार इस पर बात नहीं करेंगा तो लोग वैक्सीनेशन के लिए कैसे आगे आएंगे।
Published on:
17 Aug 2021 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
