
Diary not lying in hospital, police should take immediate action
कटनी. उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों का फेरबदल करने के 15 दिन बाद पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने 8 थाना प्रभारी और 7 चौकी प्रभारियों में फेरबदल किया है। शुक्रवार देररात जारी हुई सूची में बरही में रेत वाहनों से रुपये की मांग करने का वीडियो वायरल होने के बाद हटाए गए उपनिरीक्षक पर 10 माह बाद पुलिस अधीक्षक ने फिर से विश्वास जताया है। उन्हें माधवनगर थाना से हटाकर कैमोर थाना का प्रभारी बनाया है। इसके अलावा छिंदवाड़ा से आए सुधाकर बारस्कर को विजयराघवगढ़ की कमान मिली है। 6 साल से महिला उपनिरीक्षकों के भरोसे पर चल रहे महिला थाना की कमान अब महिला निरीक्षक के हाथों में होगी। यहां पर रेखा प्रजापति को महिला थाना प्रभारी बनाया गया है।
6 माह से अधिक नहीं टिक पा रहे एनकेजे प्रभारी
शहरी क्षेत्र में संचालित थानों में सबसे दयनीय स्थिति एनकेजे की है। राजनीतिक दबाव के चलते यहां पर कोई भी थाना प्रभारी छह माह से अधिक समय तक नहीं टिक पा रहे। पांच माह पहले एनकेजे थाना प्रभारी की कमान संभालने वाले उपनिरीक्षक अनिल काकड़े को हटा दिया गया। उनकी जगह पर स्लीमनाबाद थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक बुंदेलधर द्विवेदी को दी गई है।
बेहतर काम के बावजूद छिना प्रभार
महिला थाना की दो साल से कमान संभाल रहीं उपनिरीक्षक राखी पांडेय का कार्यकाल बेहतर होने के बावजूद उन्हें हटा दिया गया। उनकी जगह पर बहोरीबंद थाना की प्रभारी रेखा प्रजापति को बनाया गया है। महिला संबंधी अपराधों की बात करें तो पिछले पांच साल की तुलना में कमी आई। खासकर पति-पत्नी के मामलों में। साल 2019-20में 98फीसदी प्रकरणों का निराकरण किया गया।
जानिए कौन थाना प्रभारी कहा हुआ पदस्थ
निरीक्षक वर्तमान पदस्थापना नवीन पदस्थापना
सुधाकर बारस्कर रक्षित केंद्र विजयराघगढ़
विजय अभोरे विजयराघगढ़ बहोरीबंद
रेखा प्रजापति बहोरीबंद महिला थाना
अजय राजोरिया रीठी अजाक
रोहित यादव कैमोर रीठी
उनि.बुदेलधर द्विवेदी स्लीमनाबाद एनकेजे थाना प्रभारी।
उनि. अनिल काकड़े थाना प्रभारी एनकेजे स्लीमनाबाद
उनि पंकज शुक्ला थाना माधवनगर थाना प्रभारी कैमोर
इनको मिली चौकी की कमान
उनि पूजा उपाध्याय डीसीबी शाखा खिरहनी चौकी प्रभारी।
उनि नासिर हुसैन बस स्टैंड चौकी थाना माधवनगर
उनि सिद्धार्थ राय माधवनगर बस स्टैंड चौकी प्रभारी कुठला
उनि बाल गोविंद बरही चौकी प्रभारी खितौली।
उनि रमेश कौरव बिलहरी कैमोर
उनि सेल्वाराज पिल्लई साइबर सेल बिलहरी चौकी प्रभारी।
सउनि प्रदीप जाटव चौकी प्रभारी खितौली थाना कैमोर
-प्रशासनिक व्यवस्था के तहत फेरबदल किया गया है। यह विभाग की निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है।
ललित शाक्यवार, एसपी।
Published on:
14 Jun 2020 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
