25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्पेशल हॉलिडे से यात्रियों का सफर होगा सुहाना, जानिये इन खास ट्रेनों के बारे में

चार हॉलिडे और सुविधा एक्सप्रेस में यात्रा कर सकेंगे लोग

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Apr 09, 2019

indore jodhpur train

Summer holiday trains run by railways

कटनी. गर्मी की छुट्टियों में घर हो या फिर दूसरे शहर की सैर में जाने का मन बनाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हॉलिडे और सुविधा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं जो कटनी से होकर गुजरेंगी। स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे ने बताया कि ट्रेन क्रमांक 01133 लोकमान्य तिलक से बरौनी तक चलेगा। यह सप्ताह में एक दिन रहेगा। यह ट्रेन 11 अप्रैल से 4 जुलाई तक रहेगी। पूरे समय में 13 फेरे लगेंगे। प्रत्येक शनिवार कटनी से बरौनी जाने के लिए रात 11.10 में पहुंचेगी और 11.15 पर रवाना होगी। इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 0262 बरौनी से लोकमान्य तिलक शनिवार को सुबह 11.30 बजे पहुंचेगी और 11.35 पर रवाना होगी। यह ट्रेन 12 अप्रैल से शुरू होकर 5 जुलाई तक चलेगी। इसके भी 13 फेरे लगेंगे। ट्रेन क्रमांक 01023 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर के बीच चलेगी। कटनी में प्रति शनिवार को 7.50 में आना और 7.55 में रवाना होगी। 13 अप्रैल से शुरू होकर 26 जून तक 13 ट्रिप चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 01024 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक कटनी में प्रति सोमवार 3.10 में आना और 3.15 पर रवाना होगी। यह ट्रेन 14 अप्रैल से शुरू होकर 30 जून तक 12 ट्रिप चलेगी।

स्पेशल ट्रेन का मिलेगा लाभ
रेलवे द्वारा एक सुविधा स्पेशल भी चलाई जा रही है। ट्रेन क्रमांक 82101 लोकमान्य तिलक से बनारस के बीच चलाई जा रही है। यह ट्रेन 1 जुलाई तक चलेगी। यह ट्रेन कटनी में सोमवार सुबह 7.50 आएगी और 7.55 पर रवाना होगी। स्पेशन के कुल 12 फेरे लगेंगे। इसी ट्रेन क्रमांक 82102 बनारस-लोकमान्य तिलक चलाई जा रही है। यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार शाम 3.10 में कटनी पहुंचेगी और 3.15 पर रवाना होगी। खास बात यह है कि ये सभी ट्रेनें 15 एलएचवी की फुल एसी गाडिय़ां रहेंगी।

इनका कहना है
यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा ट्रेनों को चलाए जाने का निर्णय लिया गया है। गर्मी में लोग रूटीन ट्रेनों में भीड़भाड़ कारण इन ट्रेनों से भी यात्रा कर सकेंगे। 12 से 13 फेरे वाली ये सभी ट्रेनों 15 एलएचवी कोच की रहेंगी जो फुल एसी हैं। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
संजय दुबे, स्टेशन प्रबंधक, कटनी जंक्शन।