
milawatinfestivalseasson
कटनी. उमरियापान में कोरोना काल में पर्वों के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वाले एक दुकानदार के खिलाफ खाद्य विभाग के अधिकारी ने उमरियापान पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र दुबे ने बताया कि 12 नवम्बर को उमरियापान में मिठाइयों की पांच दुकानों से मिलावट की आशंका होने पर मिठाइयों के सेम्पल लेकर राज्य खाद्य परीक्षण केंद्र भोपाल भेजा गया था।
26 दिसंबर को मिली रिपोर्ट में उमरियापान के केशव प्रसाद असाटी की दुकान से दिए गए सेम्पलों में मिलावट होने की रिपोर्ट आई है। जिसमे स्पष्ट हुआ कि दुकानदार चांदी की जगह एल्युमिनियम का वर्क लगाकर मिठाई बेचता था। जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। रविवार को उमरियापान थाने पहुंचे।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे ने दुकानदार के खिलाफ धारा 269,272,273 के तहत मामला दर्ज कराया है। थाना प्रभारी गणेश प्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
Published on:
28 Dec 2020 10:48 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
