18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समय से पहले छुट्टी देकर गप्पे मारते मिले मास्साब, फिर जानिए क्या हुआ

कहीं बिना सूचना व हस्ताक्षर कर घर चले गए थे शिक्षक जनपद शिक्षा केंद्र कटनी के अंतर्गत आने वाली शासकीय प्राथमिक-माध्यमिक शाला कुलुआ बडख़ेरा, शासकीय प्राथमिक-माध्यमिक शाला शिवराजपुर, प्राथमिक शाला सिमरा व भनपुरा नंबर-1 का डीइओ ने किया औचक निरीक्षक  

less than 1 minute read
Google source verification
school

Action will be taken against the principal on taking non-teacher jobs in the school premises

कटनी. सरकारी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई को लेकर मास्साबों द्वारा बरती जा रही लापरवाही की पोल डीइओ के औचक निरीक्षण में खुलकर सामने आ गई। बिना जानकारी दिए जांच करने पहुंचे जिला शिक्षाधिकारी को किसी स्कूल में समय से पहले छुट़्टी देकर शिक्षक गप्पे मारते मिले, तो कहीं पर बिना कोई आवेदन दिए व किसी स्कूल में हस्ताक्षर कर मास्साब गायब मिले। मास्साबों की इस लापरवाही पर डीइओ ने अवैतनिक करने की कार्रवाई की है। जिले में शिक्षण सत्र को शुरू हुए तीन दिन का समय हो गया है। इसके बाद भी स्कूलों में पढ़ाई शुरू नहीं हो पाई है।

छात्रों से भरी वेन के सामने आया मवेशी तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर टकराया पोल सेhttps://www.patrika.com/katni-news/high-speed-vehicle-uncontrolled-collision-with-poles-4760907/

बुधवार को जिला शिक्षाधिकारी एसएन पांडे ने शासकीय प्राथमिक-माध्यमिक शाला कुलुआ बडख़ेरा का औचक निरीक्षण किया। यहां पर शिक्षक तो मिले, लेकिन छात्रों की संख्या कम दिखी। जिस पर प्रधानपाठक को फटकार लगाई। बच्चों की संख्या बढाने के निर्देश दिए। इसके बाद वे शासकीय प्राथमिक शाला शिवराजपुर पहुंचे। यहां पर समय से पहलेे ही बच्चों की छुट्टी कर दी गई थी। शिक्षक स्कूल में गप्पे मारते मिले। शिक्षकों का समय पर छुट्टी नही करने की हिदायत दी। फिर भनपुरा-1 स्कूल पहुंचे। स्कूल में प्रधानपाठक भान सिंह मिले। शिक्षकों की कमी का कारण पूछा। जिस पर उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापक प्रीति शर्मा हस्ताक्षर करके चली गई। सहायक अध्यापक ज्योति वाहनी भी अनुपस्थित मिली। मधु निगम बिना सूचना दिए ही स्कूल से गायब रहीं। जिस पर डीइओ ने दो दिन के लिए अवैतनिक किया। लापरवाही में शामिल होने के कारण प्रधानपाठक भान सिंह पर भी डीइओ एसएन पांडे ने कार्रवाई की। एक दिन के लिए अवैतनिक किया। निरीक्षण के दौरान एपीसी रमसा अभय जैन भी मौजूद रहे।
.........................