
martyr rajedndra singh who lost life in stone pelting in jammu kashmir
कटनी. आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा द्वारा धार्मिक स्थलों एवं कटनी मुख्य स्टेशन को बम ब्लास्ट से उड़ाए जाने की धमकी दिये जाने के बाद दो दिनों से शहर के चारों स्टेशन छावनी में तब्दील हो गया है। पिछले 48 घंटे से पुलिस की स्टेशन के चप्पे पर नजर बनी हुई है। आइबी की सूचना के बाद से पुलिस एवं प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया है। आतंकवादी की मिली धमकी के बाद लगातार रेलवे स्टेशनों एवं धार्मिक स्थलों की निगरानी पुलिस-प्रशासन द्वारा की जा रही है। सुबह से जिला पुलिस बल, आरपीएफ एवं जीआरपी पुलिस बल द्वारा सघन जांच की जा रही है जो देर रात तक जारी रही। जीआरपी थाना प्रभारी डीपी चढ़ार, आरपीएफ टीआई दिनेश सिंह, माधवनगर थाना प्रभारी ओंकार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस बल, हैंड हैंडलिंग मेटल डिटेक्टर एवं डॉग स्क्वायड जांच करता रहा। मुख्य रेलवे स्टेशन, मुड़वारा स्टेशन, साउथ स्टेशन में के बाद टीम एनकेजे रेलवे स्टेशन पहुंची और ताबड़तोड़ जांच शुरू की। हैंड हैंडलिंग मेटल डिटेक्टर से एएसआई दुर्गेश तिवारी ने तीनों मुख्य स्टेशनों में जांच की। साउथ स्टेशन में शक्तिपुंज में विशेष सर्चिंग अभियान चलाया गया। रविवार को भी सुरक्षा के मद्दनेरज जीआरपी और आरपीएफ के जवान सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।
इस पत्र ने उड़ाई पुलिस-प्रशासन की नीद
मंडल संरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल जबलपुर ने पत्र में लेख किया है कि पत्र के माध्यम से धमकी प्राप्त हुई है जेहादेहियों की मौत का बदला जरूर लेंगे। पत्र में भोपल, ग्वालियर, जबलपुर, कटनी सहित राजस्थान, गुजरात के कई स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पुलिस बल द्वारा स्टेशन में ताबड़तोड़ जांच से यात्रियों में भी दहशत का माहौल रहा। सघन जांच को देखकर कई यात्री सवाल भी करते दिखे, लेकिन टीम ने जवाब नहीं दिया ताकि यात्रियों में भय न बने।
जिला बल सहित जीआरपी, आरपीएफ का फोर्स
बम ब्लास्ट से कटनी स्टेशन और धार्मिक स्थल उड़ाये जाने की धमकी के बाद एएसपी विवेक कुमार लाल, सीएसपी एमपी प्रजापति, शहर के सभी थानों के टीआई तैनात किये गए थे। इसके अलावा थानों से एसआई व एएसआई सहित जिला पुलिस बल से 40 जवान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर स्टेशनों में तैनात किये गए हैं। आरपीएफ और जीआरपी का पुरा अमला भी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जांच मुस्तैद रहा।
इन स्थानों पर हुई जांच
प्लेटफार्म में बैठे यात्री, वेटिंग रूम, आउटर, यात्री प्रतिक्षालय सहित ट्रेनों में सघन जांच की जा रही है। शनिवार की शाम टीम ने रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरियों में भी जांच की गई। जांच के बाद पलपल की रिपोर्ट अधिकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे रहे हैं, वहीं खुफिया शाखा भी लगातार मॉनीटरिंग कर रही है।
इनका कहना है
रेलवे द्वारा सूचना दी गई थी कि स्टेशनों को बम ब्लास्ट से उड़ाये जाने की धमकी मिली है। सूचना पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर फोर्स उपलब्ध कराया गई है। चारों स्टेशनों में लगातार जांच की जा रही है। डॉग स्क्वायड और हैंड हैंडलिंग मेटल डिटेक्टर के साथ बल नजर बनाये हुये है।
मिथिलेश शुक्ला, एसपी।
Published on:
21 Oct 2018 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
