18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक से निकाले वृद्ध ने पैसे, ले उड़े दो अज्ञात बाइक सवार…

एनकेजे थाना क्षेत्र के बजरिया में दिनदहाड़े हुई घटना से दहशत में लोग, पीडि़त ने दर्ज कराई शिकायत

less than 1 minute read
Google source verification

कटनी

image

Mukesh Tiwari

Sep 04, 2019

The robbers ran away with the bags

रिपोर्ट दर्ज कराता पीडि़त।

कटनी. एनकेजे थाना क्षेत्र के बजरिया में बैंक से पैसे निकालकर होटल के बाहर बैठे एक वृद्ध का रुपयों से भरा बैग लेकर दो अज्ञात बाइक सवार दिनदहाड़े भाग निकले। लोगों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन जब बदमाश नजरों से ओझल हो गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार हिरवारा निवासी रामानंद यादव पिता रामलाल यादव उम्र 68 वर्ष मंगलवार की दोपहर को मजदूरों की मजदूरी का भुगतान करने एनकेजे एसबीआइ पैसे निकालने आए थे। बैंक से 50 हजार रुपये निकालने के बाद वे उन्हें एक बैग में रखकर एनकेजे बजरिया स्थित अपने बेटे की होटल पहुंचे और बाहर बैठ गए। उसी दौरान बाइक में सवार दो युवक आए और जब तक वृद्ध समझ पाता बैग लेकर चंपत हो गए। जब तक लोग उनका पीछा कर पाते वे गायत्री नगर के रास्ते से ओझल हो गए।

पत्नी निर्जला व्रत रखकर कर रही थी पति की लंबी आयु की कामना, यहां हुआ ये...देखिए वीडियो

मामले की जानकारी लगने पर मौके पर नगर निगम अध्यक्ष संतोष शुक्ला पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। बाइक सवार दोनों युवकों ने हेलमेट से अपने चेहरे ढंक रखे थे और इस कारण से उनकी पहचान नहीं हो सकी। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश कर रही है। घटना के बाद से बजरिया में दहशत का माहौल रहा।