22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस के घर ही नहीं सुरक्षित, थाना परिसर के तीन क्वार्टरों में चोरों को धावा…

माधवनगर पुलिस लाइन में सूने घरों को बनाया निशाना, नकदी, जेवर किए पार

less than 1 minute read
Google source verification

कटनी

image

Mukesh Tiwari

Dec 22, 2019

Theft in Madhavanagar Police Line

पुलिस लाइन के क्वार्टर, जहां चोरी हुई।

कटनी. दूसरों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के अपने ही घर सुरक्षित नहीं है। माधवनगर थाना परिसर की पुलिस लाइन में तीन क्वार्टरों में शनिवार रात चोरों ने धावा बोला और नकदी व जेवर पार कर दिए। उस दौरान पुलिसकर्मी अपने घरों में नहीं थे। सुबह पड़ोसियों ने घरों के ताले टूटे देखे और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। जानकारी के अनुुसार माधवनगर थाना से दस कदम की दूरी पर पुलिसकर्मियों के आवास हैं। जिसमें एसपी आफिस में पदस्थ आरक्षक प्राची तिवारी, आरक्षक पंकज त्रिपाठी व दिवंगत आरक्षक विनय जैन का आवास शनिवार को सूना था। उसका फायदा उठाकर चोर रात को तीनों घरों में ताला तोड़कर घुसे और नकदी, जेवर पार कर दिए। सुुबह अन्य पुलिसकर्मियों ने मकानों के ताले टूटे व कमरों का समान बिखरा देखा और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर थाना से पहुंचे अधिकारियों ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व खोजी श्वान का भी सहारा लिया लेकिन चोरों के संबंध में सुराग नहीं लग सका। तीनों घरों से चोरों ने लाखों रुपये के जेवर व नकदी पार की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सीएसपी एमपी प्रजापति भी मौके पर पहुंचे और स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

नहीं पटाया बिजली का बिल तो सहनी पड़ेगी बेज्जती, विभाग कर रहा ये काम...
चोरों के हांसले बुलंद, चिंता में लोग
एक दिन पहले ही थाना क्षेत्र के शांतिनगर मार्ग में चोरों ने एक किराना दुकान को निशाना बनाया था। उसके बाद बेखौफ होकर पुलिसकर्मियों के ही ताले तोड़ डाले। थाना क्षेत्र के गश्ती दल के साथ ही शहर में 35 अधिक अधिकारी, कर्मचारी भी रात्रिकालीन गश्त में रहते हैं और उसके बाद भी पुलिस आवासों में हुई चोरी से उपनगरीय क्षेत्र के लोग भी चिंता में हैं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।