
Airplane landing in the evening with beautiful sunset background
कटनी. विदेश जाने की इच्छा रखने वालों के लिए पासपोर्ट बनवाना अनिवार्य है, लेकिन कटनी जिले में पासपोर्ट कार्यालय न होने के कारण स्थानीय लोगों को जबलपुर या सतना के रीजनल सेंटर का रुख करना पड़ता है। यह प्रक्रिया समय और धन दोनों की बर्बादी कर रही है। कटनी जैसे बड़े व्यावसायिक हब में पासपोर्ट की सुविधा न होना, स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी समस्या बन गई है। हैरानी की बात तो यह है कि संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व क्षेत्रीय सांसद ने एक साल पहले केंद्रीय विदेश मंत्री को पत्र लिखकर सुविधा केंद्र खोले जाने के लिए मांग रखी थी, लेकिन अभी तक यह सुविधा दूर की कौड़ी साबित हो रही है।
कटनी में लंबे समय से पासपोर्ट कार्यालय खोलने की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जिले के लोग न सिर्फ घूमने, बल्कि व्यापारिक कार्यों के लिए भी विदेश यात्रा करते हैं। ऐसे में पासपोर्ट कार्यालय की सुविधा स्थानीय निवासियों के लिए बेहद आवश्यक है। इस समस्या के समाधान के लिए अधिकारी हों या जनप्रतिनिधि कोई भी गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहा। आसपास के जिले सुविधाओं से लैस हो रहे हैं, लेकिन कटनी जिला हर क्षेत्र में पिछड़ता जा रहा है।
पासपोर्ट बनवाने की मौजूदा प्रक्रिया
जानकारी के अनुसार पासपोर्ट बनवाने के लिए पहले ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है। इसके बाद दस्तावेजों की सत्यापन प्रक्रिया के लिए जबलपुर, सतना, भोपाल, या सागर जाना पड़ता है। सत्यापन के बाद स्थानीय थाने से पुलिस वेरीफिकेशन होता है। थाने की रिपोर्ट एसपी कार्यालय जाती है, जहां से पासपोर्ट कार्यालय को फाइनल स्वीकृति के लिए भेजा जाता है।
कोई नहीं समझ रहा समस्या की गंभीरता
जिले में हर दिन 8-10 लोग पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन करते हैं। जबलपुर या सतना जाने के लिए न सिर्फ स्लॉट की बुकिंग करनी पड़ती है, बल्कि लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इसके अलावा, प्रक्रिया पूरी होने में एक सप्ताह से अधिक का समय लग जाता है। पासपोर्ट कार्यालय खुलने से जिलेवासियों को सत्यापन प्रक्रिया के लिए अन्य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। पासपोर्ट आवेदन और सत्यापन की प्रक्रिया तेज होगी। घर पर ही पासपोर्ट की डिलीवरी संभव हो सकेगी। कटनी में पासपोर्ट कार्यालय की मांग लंबे समय से की जा रही है। यह आवश्यक है कि सरकार इस ओर ध्यान देकर जिलेवासियों को राहत प्रदान करें।
आवश्यक है जिले में सुविधा केंद्र
कटनी जिला व्यापारिक एवं औद्योगिक सहित खनिज इकाइयों की दृष्टि से काफी सशक्त है। इसलिए यहां के लोगों के द्वारा कई वर्षों से पासपोर्ट सेवा केंद्र की मांग की जाती रही है। लंबे वक्त बीतने के बाद भी अबतक जिले में यह सुविधा नहीं शुरू हो पाई।
समस्या पर लोगों की राय
पासपोर्ट बनवाने के लिए मुझे सतना जाना पड़ा। सत्यापन प्रक्रिया में समय और पैसे दोनों की बर्बादी हुई। अगर कटनी में पासपोर्ट कार्यालय होता, तो हमें यह परेशानी नहीं झेलनी पड़ती। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
गौरव सिंह, निवासी राजीव गांधी वार्ड।
पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया में कई बार सतना और जबलपुर जाना पड़ता है। यह न सिर्फ महंगा है, बल्कि समय भी बहुत खराब होता है। कटनी जैसे व्यापारिक हब में पासपोर्ट कार्यालय होना बेहद जरूरी है।
अनिकेत पांडेय, निवासी रामनिवास सिंह वार्ड।
सांसद ने 30 जनवरी को लिखा था पत्र
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व क्षेत्रीय सांसद वीडी शर्मा द्वारा 30 जनवरी 2024 को केंद्रीय मंत्री विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने मांग की गई थी। पत्र में कहा था कि संसदीय क्षेत्र अंतर्गत छतरपुर, पन्ना एवं कटनी जिले आते हैं। कटनी व पन्ना में पासपोर्ट सेवा केंद्र न होने से नागरिकों को जबलपुर, सतना व छतरपुर जाना पड़ता है। आमजनों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की मांग की गई थी। एक साल बाद भी पत्र को कोई असर नहीं हुआ।
वर्जन
पासपोर्ट सुविधा केंद्र खोलने के लिए पत्राचार की प्रक्रिया हो गई है। तीन पहले ही इस संबंध में विभागीय मंत्री से चर्चा हुई है। शीघ्र ही इस समस्या के समाधान के लिए आवश्यक पहल की जाएगी, ताकि जिले के लोगों को सुविधा मिलना प्रारंभ हो जाए।
दीपक सोनी, भाजपा जिलाध्यक्ष।
वर्जन
कटनी में पासपोर्ट सुविधा केंद्र खोल जाने के लिए हाल में कोई पत्राचार नहीं हुआ है। यह केंद्र कटनी में खुले इसके लिए रिजनल कार्यालय भोपाल में आवश्यक चर्चा की जाएगी। इस संबंध में क्या कार्रवाई व प्रक्रिया अपनाई गई है, इस संबंध में पता लगाया जाएगा।
दिलीप यादव, कलेक्टर।
Published on:
29 Nov 2024 08:14 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
