
Three accused arrested for planning robbery in train
कटनी. ट्रेनों में चोरी की योजना बनाते तीन शातिर बदमाशों को जीआरपी ने दबोचा है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। जीआरपी थाना प्रभारी डीपी चड़ार ने बताया कि सोमवार की तड़के सुबह मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तीन आरोपी गायत्री नगर पुलिया के पास ट्रेन में चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना पर तत्काल टीम सक्रिय हुई। सुबह 5.50 बजे मौके पर दबिश दी। पुलिस को आता देख आरोपियों ने भागने का प्रयास किया, जिन्हें जीआरपी ने दबोच लिया। जीआरपी ने राहुल गोड़ (26) मंगलनगर, अंकित दुबे (25) मंगलनगर भूत बंगला के पास, सत्येंद्र कुमार उर्फ बड़का (32) निवासी लखेरा थाना माधवनगर को गिरफ्तार किया है। तीनों शातिर बदमाश हैं। इसमें से सत्येंद्र कुमार 302 के आरोप में सात साल से जेल में बंद था, बाहर आया और फिर अपराध कारित करने लगा है। इस कार्रवाई में एएसआइ आरके तिवारी, सालिग्राम तिवारी, सत्येंद्र, परशुराम, अरुण तिवारी की भूमिका रही।
मुख्य रेलवे स्टेशन में जीआरपी ने की जांच
मुख्य रेलवे स्टेशन में कोई भी अप्रिय स्थिति निर्मित न हो, स्टेशनों में सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे, ट्रेनों के परिचालन में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसको लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जीआरपी द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। थाना प्रभारी डीपी चडार के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन के अलग-अलग टीम बनाकर यात्री प्रतीक्षालय प्लेटफार्म, टिकट काउंटर, यात्री प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया सहित ट्रेनों में विशेष नजर रखी गई। हर आने-जाने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है और कोई भी व्यक्ति यदि संदेही लग रहा है तत्काल उससे पूछताछ करते हुए उसके सामग्री की तलाशी ली जा रही है। वहीं लोगों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। स्टेशन परिसर में ठहरे आसामाजिक तत्वों को खदेड़कर भगाया गया है।
इनका कहना है
मुखबिर की सूचना पर स्टॉफ ने गायत्रीनगर पुलिया के पास दबिश दी। तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। वहीं स्टेशन में भी सुरक्षा को लेकर जांच की गई।
डीपी चड़ार, जीआरपी प्रभारी।
Published on:
25 Feb 2020 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
