18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटनी

ट्रेनों में लूट के शातिर बदमाश हुए गिरफ्तार तो ‘भगवान लड्डू गोपाल’ को भी न्यायालय में होना पड़ा पेश, देखें वीडियो

ट्रेनो में चोरी, लूट की वारदाता को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के सरगना सोनू उर्फ रोहित साहू को भी जीआरपी ने दबोचा है। आरोपियों के पास से 22 नग मोबाइल कीमती 2 लाख 18 हजार 200 रूपये, सोने के जेवरात, दो लेपटाप, पर्स, मोबाईल, नगदी कीमती 2 लाख 2 हजार 500 रूपये का सामान जब्त किया है।

Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Nov 23, 2019

कटनी. ट्रेनो में चोरी, लूट की वारदाता को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के सरगना सोनू उर्फ रोहित साहू को भी जीआरपी ने दबोचा है। आरोपियों के पास से 22 नग मोबाइल कीमती 2 लाख 18 हजार 200 रूपये, सोने के जेवरात, दो लेपटाप, पर्स, मोबाईल, नगदी कीमती 2 लाख 2 हजार 500 रूपये का सामान जब्त किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेते हुए अन्य घटनाओं के संबंध में जीआरपी पूछताछ कर ही है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक डीपी चड़ार के साथ सहायक उप निरीक्षक एचएन त्रिवेदी, सहायक उप निरीक्षक केके चौबे, आरक्षक प्रशांत यादव, संगीत इवने, सतेन्द्र सिंह, अंकित यादव, परशुराम यादव आदि की भूमिका रही। जीआरपी प्रभारी डीपी चड़ार ने बताया कि 21 नवम्बर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ट्रेनों में चोरी, लूट की योजना बनाते गायत्रीनगर एरिया कटनी रेलवे पुल के पास रेलवे लाईन के किनारे झाडिय़ों में छिपे हैं। इसमें सोनू उर्फ रोहित साहू (30) निवासी विवेकानन्द चौक वार्ड नं. 38 लखेरा कटनी, शुभम उर्फ संगीत उर्फ घसीटा निगम 22 साल निवासी ष्रू1द्ध खेरमाई के पीछे विवेकानन्द वार्ड 38 लखेरा, दिनेश उर्फ घिटला वंशकार 20 साल निवासी पुलिस क्वार्टरों के पीछे उडिय़ा मोहल्ला कटनी गिरफ्तार किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान एक एडीजे का बैग भी झाडिय़ों से मिला है, जिसमें जरुरी कागजात हैं।

 

नगर निगम ने अतिक्रमण पर की कार्रवाई, व्यापारियों ने किया जमकर विरोध, महापौर ने किया समर्थन, देखें वीडियो

 

ये बदमाश गिरफ्तार व सामान जब्त
अपराध क्रमांक 422/19 धारा 356,380 भादवि में सोनू उर्फ रोहित साहू के कब्जे से एक सोने की चैन 6 ग्राम कीमती 24 हजार, एक सोने का मंगलसूत्र 3 ग्राम 800 कीमती 15 हजार, दो सोने के कंगन प्लास्टिक में सोने का पतरा चढा वजनी 20 ग्राम 500 मिली कीमत 20 हजार जब्त किया। अपराध क्रमांक 442/19 धारा 380 में एक सोने का मंगलसूत्र वजनी 2 ग्राम 900 मिली कीमती 12 हजार अपराध क्रमांक 440/19 धारा 380 भादवि के मामले में एक लेपटाप कीमती 30 हजार, 351/19 धारा 380 भादवि के मामले मे एक लेडीज पर्स कीमती 500 रूपये, नगदी एक हजार जप्त किया। 295/19 धारा 380 के मामले में एक सोने की चैन वजनी 5 ग्राम 20 हजार रूपये जप्त की गई।

 

दोगुना हुई जलकर की वसूली फिर भी 30 फीसदी शहर प्यासा, पेयजल मुहैया कराने में फेल नगर निगम, देखें वीडियो

 

लैपटॉप सहित अन्य सामान जब्त
आरोपी शुभम उर्फ घसीटा उर्फ संगीत निगम के कब्जे से अपराध क्रमांक 442/19 धारा 380 भादवि में एक लेडीज पर्स ग्रे कलर 500, रूपये नगदी 1000 रूपये, सोने की गुरिया 1 ग्राम 240 मिली ग्राम कीमती 2 हजार रुपये, अपराधक्रमांक 440/19 धारा 380 भादवि के मामले में एक लेडीज पर्स 500 रूपये, एक पीतल के लड्डू गोपाल की मूर्ति कीमती 1000 रूपये, आर्टिफिशियल मंगलसूत्र कीमती 500 रूपये, नगदी 1500 रूपये, एक मोबाइल, अपराध क्रं. 351/19 धारा 380 भादवि के मामले मे एक जोड़ी सोने के टाप्स वजनी 5 ग्राम कीमती 20 हजार रूपये, अपराध क्रमांक 295/19 धारा 380 भादवि के मामले में सोने के झाला वजनी 2 ग्राम 400 मिली कीमती 9500 रूपये, लेडीज पर्स कीमती 500 जब्त किया। 92/19 धारा 380 भादवि के मामले मे एक लेपटॉप कीमती 30 हजार रुपये जब्त किया है।

 

VIDEO: सूची में नाम फिर भी आशियाने के लिए भटक रहे हितग्राही, गजब है यहां के अफसरों की बेपरवाही

 


यह आरोपी भी धराया
दिनेश उर्फ घिटला वंशकार के कब्जे से अपराध क्रमांक 295/19 धारा 380 भादवि के मामले में नगदी 1000 रूपये, 390/19 धारा 380 में एक सोने का मंगलसूत्र वजनी 2 ग्राम 500 मिली ग्राम कीमती 10 हजार रुपये जब्त किए हैं। कुुल कीमती 2 लाख 2500 रूपये का सामान जब्त किया है।

इनका कहना है
ट्रेनों में चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्रवाई एसआरपी सुनील कुमार जैन व एएसआरपी प्रतिमा पटेल के निर्देशन में कार्रवाई की गई। आरोपियों ने भगवान लड्डू गोपाल की मूर्ति को भी चुरा लिया है, जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
डीपी चड़ार, जीआरपी थाना प्रभारी।