16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल के अंदर ट्रांसफार्मर, बच्चों को खतरा

महाराणा प्रताप वार्ड के मिडिल, प्राइमरी स्कूल में बाउंड्री तोड़कर लगाया, 

2 min read
Google source verification

image

sudhir@123 shrivas

Oct 07, 2016

school

school

कटनी। शहर के महाराणा प्रताप वार्ड ङ्क्षझझरी स्कूल परिसर में मॉडल रोड निर्माण के बाद किए जा रहे पोल शिफ्टिंग के कार्य के चलते निर्माण एजेंसी ने स्कूल के अंदर ही ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया है। जिसके चलते स्कूल में पढऩे वाले तीन सैकड़ा बच्चों के सिर पर खतरा मंडरा रहा है। नगर निगम द्वारा एनएच-7 पर पीरबाबा से मिशन चौक और चाका पुरैनी तक मॉडल रोड का निर्माण कराया है। निर्माण के कारण सड़क की चौड़ाई बढऩे से बिजली के सैकड़ों पोल व ट्रांसफार्मर बीच सड़क में आ गए। जिनकी शिफ्टिंग का कार्य वर्तमान में जारी है। लगभग एक सप्ताह पूर्व ङ्क्षझझरी के पास एनएच-7 किनारे शासकीय मिडिल स्कूल की बाउंड्री का हिस्सा तोड़कर ट्रांसफार्मर लगा दिया गया। इस संबंध में स्कूल प्रबंधन को भी कोई सूचना नहीं दी गई है।

शिक्षकों का कहना है कि जिस स्थान पर ट्रांसफार्मर लगाया गया है, वहीं शौचालय बना है और दिनभर बच्चों की आवाजाही रहती है। जिससे कभी भी आने-जाने के दौरान उनकी जान को खतरा हो सकता है। इसके अलावा परिसर में खेलने के समय भी बच्चे दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।
स्कूल परिसर में मिडिल व प्राइमरी स्कूल दोनों संचालित होते हैं। जिसमें 300 बच्चे पढ़ते हैं तो इनके अलावा वार्ड की आंगनबाड़ी केन्द्र का भवन भी इसी बाउंड्रीवाल के अंदर ही है और उसके छोटे-छोटे बच्चों को ट्रांसफार्मर लगाने से खतरा बढ़ गया है। कार्यकर्ता, सहायिका का कहना है कि जिस दिन से ट्रांसफार्मर लगाया गया है, तब से ही वे शौचालय जाने वाले बच्चों के साथ ही आती-जाती हैं ताकि बच्चे उस ओर न जाएं। वहीं खेलते समय भी बच्चों पर नजर रखने के लिए शिक्षकों को तैनात करना पड़ रहा है।
शिक्षकों ने बताया कि रविवार के अवकाश दिन स्कूल बंद था और जब वे सोमवार को पहुंचे तो स्कूल की बाउंड्रीबाल टूटी हुई थी। साथ ही ट्रांसफार्मर अंदर शिफ्ट कर दिया गया था। स्कूल प्रबंधन ने इस संबंध में कलेक्टर, आयुक्त नगर निगम, शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को भी सूचना भेजी है। प्रधानाध्यापक मीना जैन का कहना है कि स्कूल की बाउंड्री तोड़कर ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। जिसकी कोई भी सूचना हमेें नहीं दी गई है। ट्रांसफार्मर स्कूल के अंदर लगने से छात्र कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। इस संबंध मेें अधिकारियों को सूचना भेजी दी गई है। महापौर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि स्थानीय जनों, पार्षद से चर्चा के बाद स्कूल के पास ट्रांसफार्मर लगाना तय किया गया था। यदि बाउंड्रीवाल तोड़ी गई है तो संबंधित एजेंसी से उसका सुधार कराया जाएगा और जिस स्थान पर उसे लगाया है, उससे खतरा तो उसके संबंध में भी अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक व्यवस्था कराएंगे।

ये भी पढ़ें

image