शिक्षकों ने बताया कि रविवार के अवकाश दिन स्कूल बंद था और जब वे सोमवार को पहुंचे तो स्कूल की बाउंड्रीबाल टूटी हुई थी। साथ ही ट्रांसफार्मर अंदर शिफ्ट कर दिया गया था। स्कूल प्रबंधन ने इस संबंध में कलेक्टर, आयुक्त नगर निगम, शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को भी सूचना भेजी है। प्रधानाध्यापक मीना जैन का कहना है कि स्कूल की बाउंड्री तोड़कर ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। जिसकी कोई भी सूचना हमेें नहीं दी गई है। ट्रांसफार्मर स्कूल के अंदर लगने से छात्र कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। इस संबंध मेें अधिकारियों को सूचना भेजी दी गई है। महापौर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि स्थानीय जनों, पार्षद से चर्चा के बाद स्कूल के पास ट्रांसफार्मर लगाना तय किया गया था। यदि बाउंड्रीवाल तोड़ी गई है तो संबंधित एजेंसी से उसका सुधार कराया जाएगा और जिस स्थान पर उसे लगाया है, उससे खतरा तो उसके संबंध में भी अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक व्यवस्था कराएंगे।