कटनी. रीठी थाना के हरदुआ के पास दो बाइक सवारों को टक्कर मारकर भाग रहे ट्रक को सूचना मिलने पर कुठला पुलिस ने पकड़ा है। वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार रीठी थाना के हरदुआ के पास एक गुजरात के ट्रक ने दो बाइक सवारों को टक्कर मारी और चालक वाहन लेकर भाग निकला। कटनी पहुंचने पर तेज रफ्तार से भाग रहे ट्रक ने एक ऑटो को भी टक्कर मार दी। लोगों ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह चाका बाइपास की ओर भागा। ऑटो चालक ट्रक को रोकने के लिए भी ड्राइवर की सीट तक पहुंच गया लेकिन उसके बाद भी चालक ने ट्रक नहीं रोका। इस बीच कुठला पुलिस को सूचना मिली।
घर नहीं पहुंचे बिल, डुप्लीकेट लेने पहुंचे तो हुआ ये…
कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि ट्रक को पुलिस ने चाका बाइपास के पास पकड़ा और थाना परिसर में खड़ा कराया है। वहीं दुर्घटना में घायल आकेश व एक अन्य को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुठला पुलिस ने रीठी थाना को वाहन पकड़े जाने की सूचना दी है।