20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेमू पैसेंजर ट्रेन के रुतबे की सच्ची बात

पश्चिम मध्य रेलवे और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दो स्टेशनों के बीच हम बता रहे हैं मेमू ट्रेन के रुतबे की ऐसी बात जिसके आगे इंटरसिटी एक्सप्रेस की गति भी फेल है.

2 min read
Google source verification
True story of status of MEMU passenger train

कटनी से रवाना होने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन 08748.

कटनी. अमूमन लोग एक्सप्रेस, सुपरफास्ट एक्सप्रेस व इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों में ज्यादा किराया देकर इसलिए सफर करते हैं कि वे कम से कम समय में अपने गंतव्य तक जल्दी पहुंच सकें। इस बीच हम एक ऐसी सच्ची बात बता रहे हैं जिसमें मेमू ट्रेन के आगे इंटरसिटी की गति भी फेल है।

बात है पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के कटनी साउथ व कटनी स्टेशन और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसइसीआर) के शहडोल रेलवे स्टेशन के बीच की। कटनी साउथ रेलवे स्टेशन से ट्रेन क्रमांक 01265 मदनमहल-अंबिकापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस दोपहर में 14.15 छूटती है और 127 किलोमीटर की दूरी तय कर यह ट्रेन शहडोल स्टेशन पर शाम शाम 17.35 बजे पहुंंचती है। चूकि इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन है तो जाहिर है किराया भी अधिक होगा और इसलिए इसमें एक सामान्य सीट का किराया 75 रुपए है।

अब बात करते हैं इसी समय पर कटनी से रवाना होने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन 08748 की। यह पैसेंजर कटनी से दोपहर 14.20 बजे रवाना होती है और शहडोल स्टेशन पर शाम को 17.07 बजे पहुंचती है। इसमें कटनी से शहडोल के बीच किराया भी 60 रुपए है, और इंटरसिटी से पूरे 32 मिनट कम समय लेती है।

इस बीच होता यह है कि रास्ते में कहीं भी इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोककर मेमू ट्रेन को आगे निकाल दिया जाता है। ताकि मेमू ट्रेन शहडोल में निर्धारित समय पर पहुंच सके। ऐसा 10 नवंबर को ही हुआ था जब घुनघुटी स्टेशन में इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोककर मेमू ट्रेन को आगे शहडोल के लिए रवाना किया गया।

कटनी से शहडोल के बीच सफर करने वाले रेल यात्रियों ने बताया कि ऐसा इसलिए हो रहा है कि रेलवे के अधिकारी ट्रेनों की समय सारिणी बनाते समय जमीनी हकीकत पर गौर ही नहीं कर रहे हैं। एयरकूल्ड कमरे में बैठकर समय सारिणी बनाएंगे तो ऐसी गलतियां संभव है।

कोविड-19 संक्रमण से पहले कटनी साउथ स्टेशन से मदनमहल-जबलपुर इंटरसिटी शाम 15.30 बजे रवाना होग शहडोल शाम 17 बजे पहुंचती थी। एक ओर रेलवे के आला अधिकारी कोरोना काल में यात्री ट्रेनों के बंद रहने के दौरान आधारभूत ढांचे में बहुत ज्यादा काम के दावे करते हैं, दूसरी ओर ट्रेनें अब जब पटरी पर दौड़ रहीं हैं तो वे कोरोना काल की तुलना में ज्यादा समय ले रही हैं। कटनी से रवाना होकर बिलासपुर और अंबिकापुर की ओर जाने वाली ट्रेनों के समय को लेकर यात्रियों ने समीक्षा कर सुधार की मांग की है।