18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध रूप से संचालित हो रहे दो क्लीनिक सील

बहोरीबंद बीएमओ की कार्रवाई.

less than 1 minute read
Google source verification
Bahoriband BMO, Dr. Anurag Shukla said that Dr. Tiwari Clinic and Dr. Bengali Clinic at Slimanabad were examined on Friday. During the investigation both the clinics were found to be operating unlicensed.

बहोरीबंद बीएमओ डॉ. अनुराग शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को स्लीमनाबाद स्थित डॉ. तिवारी क्लीनिक और डॉ. बंगाली क्लीनिक की जांच की गई। जांच के दौरान दोनों ही क्लीनिक का बिना लाइसेंस संचालन होना पाया।

कटनी. स्लीमनाबाद में अवैध रूप से संचालित दो क्लीनिक को बहोरीबंद बीएमओ ने सील कर दिया। इस कार्रवाई के बाद एक बार फिर जिले के ग्रामीण अंचलों में आमजनों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ का मामला सामने आया। खासबात यह है कि बीएमओ ने जिन दो क्लीनिक पर कार्रवाई की उनके पास क्लीनिक संचालन को लेकर कोई वैध दस्तावेज नहीं था, इसके बाद भी बीते कई वर्षों से क्लीनिक का संचालन हो रहा था।

बहोरीबंद बीएमओ डॉ. अनुराग शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को स्लीमनाबाद स्थित डॉ. तिवारी क्लीनिक और डॉ. बंगाली क्लीनिक की जांच की गई। जांच के दौरान दोनों ही क्लीनिक का बिना लाइसेंस संचालन होना पाया। मांगने पर दस्तावेज नहीं दिखाए जाने के बाद दोनों क्लीनिक को सील कर दिया गया। बीएमओ ने बताया कि जनपद क्षेत्र अंतर्गत अन्य स्थानों पर भी औचक निरीक्षण कर क्लीनिकों की जांच की जाएगी। इधर बीएमओ की इस कार्रवाई के बाद स्लीमनाबाद और आसपास क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप है।