
विश्वकर्मा पार्क के पास गिरा भवन
कटनी. रविवार तड़के 5 बजे के लगभग एक दो मंजिला खंडहर भवन भरभरा गिर गया। मकान गिरने की चपेट में आए एक रिक्शा चालक का रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। इससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। मामला विश्वकर्मा पार्क है। सड़क पर मलबा गिरने से कुछ देर के लिए आवागमन भी बाधित हुआ। पड़ोसियों ने बताया कि विश्वकर्मा पार्क के पास बना यह मकान पिछले 20 साल से जर्जर अवस्था में पड़ा रहा। कई बार नगर निगम अफसरों से जजर्र मकान को गिरवाने को लेकर शिकायत भी की गई, लेकिन जिम्मेदारों ने कोई ध्यान नहीं दिया। जिसका खामियाजा रविवार को देखने को मिला। पड़ोसियों ने बताया कि जिस समय यह मकान गिरा है, उस समय सड़क खाली थी। उसी मकान के नीचे एक चाय का ठेला भी लगता था, लेकिन वह उस समय मौजूद नहीं था। जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इधर जर्जर मकानों को लेकर बरती जा रही नगर निगम की लापरवाही भी निकलकर सामने आई।
शहर में कई ऐसे भवन है जो जर्जर हालात में है, कभी भी हो सकते है धराशायी
शहरी क्षेत्र में कई ऐसे भवन है जो जर्जर हालात में खड़े हुए है। कभी भी धराशायी हो सकते हैं, इसके बावजूद नगर निगम द्वारा इन भवनों को गिराने व सुधार करवाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। गांधीगंज कनकने स्कूल के सामने भी एक मकान काफी जर्जर अवस्था में खड़ा हुआ है। छज्जे बाहर झूल रहे है। मकान कभी भी धराशायी हो सकता है। बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है। यहीं स्थित सुभाष चौक के पास बने मकान की भी है। काफी पुरानी बिल्डिंग होने की वजह से गिरने की आशंका बनी हुई है।
-जो मकान जर्जर है, उन पर कार्रवाई की जाएगी। मकान मालिकों को नोटिस जारी किया जाएगा।
आरपी सिंह, आयुक्त नगर निगम।
Published on:
09 Jun 2020 10:42 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
