16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मादक पदार्थ लोड होने व जीएसटी चोरी के अंदेशा में दो ट्रक जब्त, देखें वीडियो

दो दिन में 10 फीसदी हो पाई जांच, आज फिर दोनों ट्रकों में लोड समान का कराया जाएगा परीक्षण, एक ट्रक में परचून तो दूसरे में इलेक्ट्रिक व फुटवेयर सामग्री है लोडदिल्ली से शहडोल व अंबिकापुर के लिए जा रहा था माल, कारोबारियों में हड़कंप

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Jan 28, 2023

मादक पदार्थ लोड होने व जीएसटी चोरी के अंदेशा में दो ट्रक जब्त, देखें वीडियो

मादक पदार्थ लोड होने व जीएसटी चोरी के अंदेशा में दो ट्रक जब्त, देखें वीडियो

कटनी. जीएसटी की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो ट्रकों में बिना पक्के बिल-बिल्टी के परचून सहित इलेक्ट्रिक सामग्री के बीच शराब व मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है। सूचना पर राज्य कर अधिकारी संजय गौटिया नेतृत्व में, निरीक्षक विवेक सिंह, अमरपाल सिंह व जॉनी जैकब के साथ टीम शहडोल बायपास के पास पहुंची। गुरुवार दोपहर ट्रक क्रमांक एचआर 55 एफ 4812 को रोककर जांच की। चालक मुस्ताक खान हरियाणा से पूछताछ की तो बताया कि दिल्ली से शहडोल माल लेकर जा रहा है। यह दिल्ली-यूपी-एमपी ट्रांसपोर्ट से लेकर आया है। संतोष जनक बिल-बिल्टी न मिलने पर ट्रक को जीएसटी चोरी सहित अवैध सामग्री परिवहन की आशंका होने पर कुठला थाने में खड़ा कराया।
इसके अलावा ट्रक क्रमांक आरजे जीसी 2456 को रोककर जांच की। चालक तपेंद्र सिंह परमार दौलपुर से पूछताछ की तो बताया कि इलेक्ट्रिक, फुटवेयर सहित अन्य सामग्री दिल्ली से अंबिकापुर लेकर जा रहा है। इसमें भी मादक पदार्थ आदि होने व जीएसटी चोरी का अंदेशा होने पर ट्रक को कुठला थाने में खड़ा कराया। सीलबंद करने की कार्रवाई हुई। दूसरे दिन शुक्रवार को टीम ने फिर पहुंचकर जांच शुरू की, लेकिन जांच किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है। बिल-बिल्टी के अनुसार भी लोड माल का मिलान कराया जाएगा, जिससे स्पष्ट हो पाएगा कि जीएसटी चोरी है या नहीं। टीम ने धारा 68 के तहत चलित वाहनों की जांच शुरू की है।

कंटेनर में चढ़कर अफसरों ने की जांच
शाम को 5 बजे जीएसटी की टीम ने मजदूर बुलवाए और वीडियोग्राफी कराते हुए कंटेनर की सील तुड़वाते हुए ताला खोला गया। मजदूरों ने कंटेनर में लोड सामान को एक-एक करके उतारा गया। हालांकि यह क्रम 20 मिनट तक चला। इस दौरान जीएसटी के अफसरों ने टॉर्च लेकर कंटेनर में चढ़कर जांच की तो, उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद फिर ट्रक में सामान लोड कर सील कर दिया गया है।

आज सुबह होगी जांच
सेलटेक्स के अधिकारियों ने कहा कि कुठला थाना में जिस स्थान पर ट्रक खड़े हैं वहां पर रोशनी का इंतजाम नहीं है। शाम साढ़े 5 बजे के बाद अंधेरा हो जाने से जांच रोक दी गई। शनिवार सुबह 10 बजे से छह पल्लेदार लगाकार पूरे कंटेनर को खाली कराया जाएगा और एक-एक कार्टून को खोलकर जांच कराई जाएगी।

वर्जन
दो वाहनों की जांच कर थाना परिसर में खड़ा कराते हुए बिल-बिल्टी की जांच की जा रही है। टैक्स चोरी का भी अंदेशा है। विभाग को भी मादक पदार्थ आदि होने की सूचना है। इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। शनिवार को जांच के बाद वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
संजय गौटिया, राज्य कर अधिकारी जीएसटी।