26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क से अचानक नहर में जा घुसी बस, मच गई चीख पुकार….

एक दर्जन से अधिक यात्री घायल, बहोरीबंद थाना क्षेत्र के सिंदुरसी के पास हुआ हादसा, तीन गंभीर

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Mukesh Tiwari

Apr 24, 2018

Uncontrolled bus fell into the canal

Uncontrolled bus fell into the canal

कटनी. बहोरीबंद थाना क्षेत्र के सिंदुरसी गांव के पास सोमवार की शाम को एक यात्री बस अनियंत्रित होकर नहर में घुस गई। घटना के बाद यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और घायलों को बाहर निकाला। दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक यात्रियों को चोट आई हैं। जिन्हें बहोरीबंद अस्पताल भेजा गया। जहां से तीन यात्रियों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार बहोरीबंद से मझौली जा रही न्यू फाइन रोडवेज की बस क्रमांक एमपी २० पीए ०३४७ शाम को ३ बजे के लगभग बहोरीबंद से रवाना हुई थी। बस जैसे ही सिंदुरसी के पास पहुंची अचानक चालक ने उसपर से नियंत्रण खो दिया और बस नहर में जा घुसी। आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को बस से बाहर निकाला गया। साथ ही घायलों को एम्बुलेंस १०८ और अन्य साधनों से बहोरीबंद अस्पताल भेजा गया। ग्रामीणों का कहना है कि शादी समारोहों का सीजन चल रहा है और ऐसे में पुरानी बसों को सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है, जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। क्षेत्र में पहले भी बस दुर्घटना हो चुकी हैं और उसके बाद भी पुलिस व परिवहन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
१४ लोगों को आई चोट
दुर्घटना में १४ यात्रियों को चोट आई हैं। जिनमें शशि गोस्वामी शहडोल, प्यारी बाई चौधरी पौड़ी पिपरिया, तारा बाई पटेल मवई, पूजा पूरी गोस्वामी पोड़ी, प्रियंका चौधरी पौंडी, शबनम लखेरा, उम्मेद सिंह पौड़ी, देववती सिंह मवई, चम्मू लाल चौधरी बहोरीबंद, छुटिया बाई बर्मन बचैया, सानू लखेरा बचैया, त्रिवेणी बाई पौड़ी, सुनीता बाइ बहोरीबंद, रवि बाई निवासी देवरी को चोट आईं। गंभीर रूप से घायल प्यारी बाई, उम्मेद सिंह और देववती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।