23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीचर के तबादले पर घेरकर रोने लगे बच्चे, बोले- मास्टर साहब, मत जाइए

Video Viral: देखिए, टीचर के तबादले के बाद कैसे फूट-फूटकर रो रहे हैं बच्चे

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Muneshwar Kumar

Aug 18, 2019

school child crying

कटनी. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी तस्वीर सामने आती हैं कि कभी किसी अफसर तो किसी टीचर के तबादले का लोग या तो विरोध कर रहे हैं, या फिर उनसे लगाव की वजह से रो रहे हैं। मध्यप्रदेश के कटनी जिले का ऐसा ही वीडियो वायरल है, जिसमें एक टीचर के ट्रांसफर के बाद वहां के बच्चे फूट-फूटकर रो रहे हैं। बच्चों को रोते देख शिक्षक भी रोने लगते हैं।


दरअसल, ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के तिलमन मिडिल स्कूल में एक अलग तस्वीर सामने आई है। बच्चों का अपने शिक्षक के प्रति कितना गहरा लगाव था, इसका नजारा उनके तबादले पर देखने को मिला। तिलमन स्कूल में पदस्थ शिक्षक मंगल दीन पटेल का स्थानांतरण कटनी के लिए हो गया है। जब बच्चों को तबादले की जानकारी लगी तो छात्र अपने आप को नही रोक पाए और अपने मास्साब से लिपट-लिपटकर विलाप करने लगे। बच्चों के इस स्नेह को देखकर शिक्षक की भी आंखें डबडबा आईं और वह भी विलख पड़े। बता दें कि शिक्षक ने बच्चों को बेहतर शिक्षा दे रहे थे। यहां के बच्चों ने जिले का नाम रोशन कर चुके हैं।

वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर अक्सर विदाई समारोह के वीडियो वायरल होते हैं, जिसमें विदा होने वाले के आंखों में आंसू आ जाते हैं, लेकिन कटनी में आज जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें एक स्कूल के नन्हे छात्र अपने शिक्षक से लिपटकर रो रहे हैं। साथ मे शिक्षक भी फूट-फूट कर रोते हुये दिखाई पड़ रहे हैं। दरअसल इस शिक्षक का स्थानांतरण हो गया और आज वह स्कूल छोड़ने से पहले अपनी कक्षा के छात्रों से मिलने आये थे।


साफ है कि शिक्षक सिर्फ बच्चों के भविष्य निर्माता ही नहीं होते अच्छे शिक्षक बच्चों के लिए माता पिता और दोस्त भी होते हैं जिनसे बच्चे बिछड़ते हैं तो कुछ ऐसा ही नजारा सामने आता है। शिक्षक के तबादले से दुखी छात्र अपने आप को नही रोक पाए। गुरु और शिष्य के इस अनोखे रिश्ते की यह तश्वीर काफी चर्चित हो रही है।

पिछले दिनों मध्यप्रदेश के सीधी जिले में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा था। जब वहां के कलेक्टर अभिषेक सिंह का तबादला हुआ तो शहर लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगा। क्योंकि कलेक्टर अपने दरियादिली की वजह से पूरे जिले में प्रसिद्ध थे। लोगों उनकी सादगी के कायल थे।