कटनी. बरही वन परिक्षेत्र से लगे गावों के लोग इन दिनों बाघ की दहशत के साये में अपना जीवन काट रहे हैं। क्षेत्र के खिरहनी गांव में 3 दिन से एक बाघ रोज दिखाई दे रहा है, जो कि कभी खेतो में या कभी घरों के पास आकर आराम करता दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक ये बाघ आसपास के गांवों में देखा जा चुका है। उसे भगाने पर वो दूसरे गांव के खेतो या घरों से कुछ दूर आकर बैठ जाता है, जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीण रात जाग कर गुजारने को मजबूर हो रहे हैं। खिरहनी गांव के लोगों को बाघ की दहाड़ सुनाई दे रही है। ग्रामीणों ने कहा कि ऐसा लगता है कि बाघ कभी भी उन पर या उनके जानवरों पर हमला कर सकता है। जनपद सदस्य विपिन सिंह ने बताया कि खिहनी गांव सहित 4 गांव चपना, दड़ौरी, हथेड़ा, सिजहनी में बाघ की दहाड़ गूंज रही है। बाघ दिखाई भी दे रहा है। सूचना फारेस्ट विभाग को दी गई है, लेकिन बाघ को गांव से दूर करने कोई भी पुख्ता इंतजाम नही किया गया। ग्रामीणों ने बाघ को जंगल में भेजने व गश्त कराए जाने मांग की है।
इनका कहना है
गार्ड के साथ में टीम जानवर पर नजर बनाए हुए है। टीम गांव में नहीं रहेगी और ना ही बाघ के पीछे घूमेगी। उनको जान नहीं गंवानी। बाघ यदि वहां पर शिकार किया है तो तीन चार दिन वहीं रुकेगा। खरोच व किल के अनुसार, इलेक्ट्रिक लाइन व जल स्त्रोतों की मॉनीटरिंग की जाती है, जानवर को सुरक्षित करने टीम लगी हुई है।
आरके राय, डीएफओ।