
सडक़ पर लाश रखकर परिजनों व ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, देखें वीडियो
कटनी. बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कांटी में रामलीला मंचन के दौरान महंत के बेटे की चाकुओं से गोदकर नृशंस हत्या कर दी गई है। इस मामले में गुस्साए परिजन व ग्रामीणों ने मंगलवार को सडक़ में लाश रखकर तीन घंटे से अधिक समय तक चक्काजाम प्रदर्शन किया। इस दौरान गुस्साई भीड़ आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी व उनके घरों में बुल्डोजर चलाए जाने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान मौके पर पहुंचे अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजन माने।
परिजन जिला अस्पताल से युवक को पोस्टमार्टम कराकर दोपहर में पड़वई गांव के लिए रवाना हुए। जैसे ही एंबुलेंस शव लेकर गांव पहुंची तो परिजन व ग्रामीण बड़ी संख्या में मुख्य मार्ग पर एकत्रित हो गए। बीच सडक़ एंबुलेंस खड़ा कराते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन के कारण कई गांवों को जोडऩे वाला मुख्य मार्ग बंद हो गया था। तीन घंटे से अधिक समय तक प्रदर्शन चलता रहा। प्रदर्शन के दौरान पुलिस से भी खासी झड़प हुई।
पांच थानों की पहुंची पुलिस
चक्काजाम की सूचना मिलने पर एसपी अभिजीत रंजन ने एएसपी मनोज केडिया सहित कई थानों के पुलिस बल को मौके पर रवाना किया। इस दौरान माधवनगर, कुठला, एनकेजे, विजयराघवगढ़, बड़वारा पुलिस तैनात रही। तहसीलदार विजयराघवगढ़ वीके मिश्रा, विजयराघवगढ़ एसडीओपी कृष्णपाल पटेल आदि मौजूद रहे। परिजनों व ग्रामीणों को अधिकारियों ने समझाइश दी, तब जाकर परिजन माने।
यह था मामला
जानकारी के अनुसार ग्राम कांटी में जगपति सिंह की मंडली द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है। सोमवार की रात लगभग 7.30 बजे जब महंत जगपति का पुत्र राजेंद्र राठौर (23) जो कि रामलीला में में सुग्रीव आदि का पात्र करता था वह माइक लगा रहा था। इस दौरान तीन-चार युवक पहुंचे, सीधे मंच पर गए और राजेंद्र के साथ मारपीट करते हुए चाकुओं से हमला कर दिया। घटना के बाद से यहां पर हडक़ंच मच गया। परिजन आनन-फानन में डायल 100 से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर रात में चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया था।
तीन लोगों पर हत्या का आरोप
परिजनों व ग्रामीणों ने गांव के तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। कमलेश चौधरी, रज्जन चौधरी व सचिन चौधरी पर हत्या का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने हत्यारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश में जुटी हुई है। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। बड़वारा थाना प्रभारी अनिल यादव ने कहा कि शीघ्र ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।
यह भी हत्या की वजह
बड़वारा थाना प्रभारी ने हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई है। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले कमलेश, सचिन दोनों ने राजेंद्र से विवाद किया था। रंजिश भुनाने के लिए वारदात को अंजाम दिया। सोशल मीडिया पर भी कई कमेंट पोस्ट किए गए हैं, जिनकी पुलिस जांच कर रही है।
मंच से जयभीम न बोलने पर कर दी हत्या
परिजनों ने आरोप लगाया कि रामलीला मंचन के दौरान मंच से जय भीम न बोलने पर बदमाशों ने बेटे की हत्या कर दी है। परिजनों द्वारा लगाए गए इस आरोप की भी जांच कर रही हैं। प्रेमप्रसंग से भी मामले को जोडकऱ देखा जा रहा है। वहीं अन्य तथ्यों की भी पुलिस जांच कर रही है।
वर्जन
दोपहर में भीम आर्मी से जुड़े एक व्यक्ति ने पोस्ट किया, जिसके बाद नाराजगी के चलते प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की मांग थी कि आरोपियों के घर बुल्डोजर चलाई जाए। परिजनों व ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। सोशल मीडिया में की गई पोस्ट के संबंध में साइबर से जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मनोज केडिया, एएसपी।
Published on:
03 Jan 2024 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
