
Welcome to the new year with new style
कटनी. कोई हरे तो कोई पीले रंग के परिधान में, कहीं सांग्स में झूमती क्लब मेंबर्स तो कहीं केक खिलाकर एक दूसरे को बधाई देतीं महिलाएं। यह नजारा था नगर की समाजसेवी संस्था सुदर्शना क्लब के मिलन समारोह कार्यक्रम का। बस स्टैंड के पास आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दिव्या और जया ग्रुप की सदस्य नीतू गुप्ता, दीपाली गुप्ता , तनु गुप्ता, किटी गुप्ता, अन्नू सरावगी, आकांक्षा सरावगी, सारिका त्रिसोलिया, रूबी बरसैंया, अंजलि सोनी, सीमा जैन, स्नेह जैन, अनीता वैश्य, शिखा निगम, नयन दीक्षित, प्रिया भार्गव व शक्ति चौहान ने मां सरस्वती का पूजन व मंगलाचरण के साथ किया। जिसके बाद महिलाओं को टाइटल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में मनोरंजक गेम्स का आयोजन किया गया। समय बद्धता गेम में मीना शर्मा ने प्रथम पुरस्कार जीता जबकि दूसरे स्थान पर ममता भार्गव रहीं। ग्रुप कॉम्पटीशन में प्रथम पुरस्कार आर्या ग्रुप के सदस्यों को मिला। इसके अलावा डांस, सांग्स के बीच केक काटा गया और उसके बाद महिलाओं ने ग्रुप डांस के माध्यम से जमकर धमाल मचाया। कार्यक्रम के दौरान विविध वेशभूषाओं से सजी महिलाओं के बीच सेल्फी व ग्रुप फोटो सेशन का दौर भी जारी रहा।
सुदर्शना क्लब द्वारा 19 जनवरी को आयोजित होने वाले आनंद मेले की भी रुपरेखा तैयार की गई। साथ ही नए सदस्य वंदना बगडिय़ा, पायल जेतवानी, नीलम सेकसरिया, सुशीला शर्मा का भी अभिनंदन किया गया। इस दौरान क्लब अध्यक्ष मीरा भार्गव, अलका सरावगी, रेखा गोयनका, मंजुला दिखित, शशी अग्रवाल, संगीता बजाज, मीना शर्मा, अनु श्रीवास्तव, कल्पना कोटक, सुनीता चौदहा, मीना खंडेलवाल, रंजना बहरे, डा. अनुपमा भार्गव, आशा कोहली, शांति शर्मा, कांता भौमिया, ऊषा अग्रहरी, रश्मि कनकने, प्रभा बरसैंया सहित अन्य जन मौजूद थीं।
Published on:
07 Jan 2019 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
