22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं पटाया बिजली का बिल तो सहनी पड़ेगी बेज्जती, विभाग कर रहा ये काम…

अब कार्यालय के बाहर चस्पा होगी सूची, जिलेभर में शहर और ग्रामीण मिलाकर उपभोक्ताओं पर बकाया है 70 करोड़ रुपये से अधिक का बिजली बिल

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Mukesh Tiwari

Dec 21, 2019

Bijli Vibhag Meeting

Bijli Vibhag Meeting

कटनी. बिजली विभाग के बड़े बकायादारों के नाम अब बिजली विभाग सार्वजनिक करेगा। इसके लिए वितरण केन्द्रों के बाहर सूचना पटल लगाए जाएंगे और उनमें बकायादारों की सूची चस्पा की जाएगी। नाम सार्वजनिक होने के डर से लोग बकाया राशि जमा करें, इसको लेकर विभाग ने वसूली का नया तरीका निकाला है। बिजली विभाग का शहर व ग्रामीण संभाग मिलाकर 70 करोड़ से अधिक का एरियर्स बाकी है। जिसकी वसूली के लिए टीमें लगाई गई हैं। कई उपभोक्ताओं का एक साल तक का बिजली बकाया है और राशि एक लाख से ऊपर है। कनेक्शन काटने के बाद अब विभाग को वसूली करने में मशक्कत करनी पड़ रही है।
गणेश चौक से होगी शुरुआत
बोर्ड लगाकर उसमें बड़े बकायादारों की सूची चस्पा करने की शुरुआत सबसे पहले शहर संभाग के गणेश चौक कार्यालय से की जाएगी। शहर संभाग में बोर्ड लगाने के साथ ही उसमें टॉप 10 बकायादारों के नाम लिखे जाएंगे। राशि जमा होने के बाद ही उपभोक्ताओं के नाम सूची से हटाए जाएंगे। शहर संभाग में 57 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनसे विभाग को एक लाख से अधिक बिल के रूप में लेने हैं। इन उपभोक्ताओं का विभाग पर एक करोड़ 57 लाख रुपये बकाया है।

20 साल पुरानी चौकी, खुले आसमान के नीचे बैठने को मजबूर होते हैं लोग

दो लाख से ज्यादा के बड़ें बकाएदार जिनका पहली सूची में चस्पा हो सकता है नाम:
- विजय चमडिय़ा, जगन्नाथ प्रसाद, ओमप्रकाश सोनी, भागवत प्रसाद।
- एसडीओ पीडब्ल्यूडी, उद्यान विभाग।
- एमपी हाउसिंग बोर्ड, एसडीओ एरीगेशन।
- सीइओ जिला पंचायत पर तीन लाख रुपये से ज्यादा बकाया।
खास-खास:-
- शहर संभाग में बाकी है 27 करोड़ 46 लाख 54 हजार रुपये
- घरेलू कनेक्शनधारियों से वसूलना है 16 करोड़ 5 लाख 99 हजार
- व्यापारिक उपभोक्ताओं का बाकी है 5 करोड़ 88 लाख 81 हजार रुपये
- उद्योगों के कनेक्शन से 44 लाख रुपये की होनी है वसूली
- ग्रामीण संभाग में उपभोक्ताओं के बकाया हैं 54 करोड़ 75 लाख 79 हजार रुपये
- घरेलू उपभोक्ताओं से 41 करोड़, व्यापारिक से 5 करोड़ से अधिक और उद्योगों से एक करोड़ 52 लाख रुपये लेना है विभाग को

इन स्थानों पर चस्पा होगी सूची
विभाग द्वारा जिले के गणेश चौक, बड़वारा, बरही, खितौली, विजयराघवगढ़, कैमोर, स्लीमनाबाद, तेवरी, उमरियापान, ढीमरखेड़ा, सिलौड़ी, बहोरीबंद, बाकल, रीठी, देवगांव, अमाड़ी व बचैया विद्युत वितरण केन्द्र में सूची लगाई जाएंगी।

- बड़े बकायादारों से राशि वसूलने कई बार नोटिस दिए गए हैं। उसके बाद भी कई लोग लाखों रुपये के बिल जमा नहीं कर रहे हैं। इसके चलते अब एक बड़े बकायादारों की सूची वितरण केन्द्रों के बाहर बोर्ड लगाकर उसमें चस्पा की जाएगी। जिसके लिए सबसे पहले गणेश चौक से शुरुआत की जा रही है।
एलपी खटीक, अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग