
Sky lightning in jabalpur
कटनी. जिले आकाशीय बिजली गिरने से एक गाय की मौत हो गई साथ ही एक महिला जो गाय का दूध दोह रही थी बुरी तरह झुलस गई। घटना कैमोर थाना क्षेत्र के ग्राम बडा़री के बार्ड नं 8 की है यहां युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आश्चर्य तिवारी के घर के पीछे गौशाला में आकाशीय बिजली गिर गई। गौशाला में गाय का दूध लगा रही बृद्ध महिला गया बाई तिवारी झुलस गयी।
घटना में गाय की मौके पर ही मौत हो गयी, मोहल्ले में लोगों के टीवी, फ्रिज, पंखा आदि उपकरण जल गये। बृद्ध महिला को सर में चोट लगी है और पैर जल गया है, उनके घर पर कोई नहीं है, हाल ही में 2 दिन पहले सड़क दुर्घटना में उनके पुत्र रमलेश तिवारी गंभीर रूप से घायल हुए थे जिनका इलाज जिला अस्पताल कटनी में चल रहा है, दूसरे पुत्र अपने भाई के इलाज के लिए उनके साथ हैं, घर पर अकेली रह रही थी बृद्ध महिला।
Published on:
27 Jun 2021 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
