21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाओं ने लगाया आरोप-बिल्डर कर रहे जमीन पर कब्जा, जेसीबी से तोड़ दी बाड़ी…

नई बस्ती निवासी महिलाओं का आरोप, मारपीट करने की भी कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Mukesh Tiwari

Dec 26, 2019

Women complained against the builder

कोतवाली में बेहोश हुई महिला।

कटनी. कोतवाली थाना के नई बस्ती सरस्वती स्कूल के पीछे रहने वाली महिलाओं ने शहर के बिल्डर विकास गुप्ता पर उनकी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि उनकी जमीन पर लगी बाड़ी को बिल्डर ने 20~25 लोगों के साथ पहुंचकर जेसीबी से तोड़ दिया। साथ ही एक महिला के साथ मारपीट भी की, जिसमें उसे चोट आईं है। कोतवाली पहुंची नई बस्ती निवासी आरती निषाद ने बताया कि सावित्री निषाद, ममता निषाद सहित उनकी गिरजाघाट के पास जमीन है। जिसमें उन्होंने बाड़ी लगा रखी थी। शाम को विकास गुप्ता 20~25 लोगों के साथ जेसीबी लेकर पहुंचे और बाड़ी तोड़ दी। साथ ही विरोध करने पर साथ आए लोगों ने मारपीट भी की, जिसमें सावित्री को चोट आई हैं। मामले की शिकायत करने आई घायल महिला सावित्री कोतवाली परिसर में ही बेहोश होकर गिर गई। जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया और उसका मुलाहजा भी कराया गया है।

यहां होमगार्ड के जवान तीन माह से हैं परेशान..जानिए कारण

धोखे से करा लिए हस्ताक्षर, प्रशासन नहीं कर रहा मदद
शिकायत करने आई महिलाओं ने आरोप लगाए कि उनकी नौ लोगों की जमीन है और उसमें तीन की रजिस्ट्री हो गई है। उनका कहना है कि भूमि पर काबिज आशीष सुहाने ने षडय़ंत्र व जाली हस्ताक्षर कराके उनकी जमीनों को विकास गुप्ता व हीरानंद टहलरमानी को बेच दी। जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है। उनका यह भी आरोप था कि मामले को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी व पुलिस भी उनकी मदद करने की जगह बिल्डर को संरक्षण दे रहे हैं। मामले में सावित्री की शिकायत पर बिल्डर के कर्मचारी जीतू ठाकुर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वहीं कर्मचारी की शिकायत पर सावित्री, ममता व एक अन्य पर मामला दर्ज किया गया है।
इनका कहना है..
उस स्थान पर हमारी साढ़े तीन एकड़ जमीन है। जिसमें से डेढ़ एकड़ का बिल्डर एग्रीमेंट भी है। जिसपर परिवार कब्जा कर रहा था। शाम को कर्मचारियों के साथ काम करने गए थे। जिसमेंं महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया और जेसीबी में भी तोडफ़ोड़ की। हमने भी मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
विकास गुप्ता, बिल्डर

- मामला जमीन संबंधी विवाद का है। महिला सावित्री ने मारपीट करने की बात कही है। जिसमें उसका मुलाहजा कराया गया है और मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
विजय विश्वकर्मा, थाना प्रभारी कोतवाली