
kangana ranaut manikarnika the queen of jhansi first poster release
कटनी. बैक ग्राउंड पर बज रहा संगीत..., एक से बढ़कर एक देशभक्ति से ओतप्रोत गीत, वाद्य यंत्रों की सुमधुर ध्वनि के बीच प्रस्तुति देते नन्हे कलाकार, मंच पर एक से बढ़कर एक नृत्य व गायन की प्रस्तुति देते विद्यार्थी...। यह नजारा था रविवार को केसीडी कॉलेज का। यहां पर भारत विकास परिषद द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने समूह गायन, एकल गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य सहित अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। प्रस्तुति में राष्ट्रीय चेतना के स्वर नाम पुस्तक से एक हिंदी और एक संस्कृत का गीत अनिवार्य किया गया था। राष्ट्रीय समूह गायन कॉम्पीटिशन में भी विद्यार्थिनों ने अपनी कला का जौहर दिखाया। संस्था अध्यक्ष महिमा अग्राल, सचिव नीतू ग्रोवर, कार्यक्रम संयोजक हंसा खंडेलवाल, वंदना गेलानी, नीरज अग्रवाल, राजेश जैन, मनोद आनंद की विशेष उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। बच्चों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोहा। निणार्यक मंडल में गुणाकर सावरे, सुभाष चंद जैन मैहर व कटनी से शशीद्र कुट्टी रहे। संचालन सह सचिव मनोज आनंद व सीमा लहरिया ने किया। वंदे मातरम का गायन आकर्षण का केंद्र रहा। मंच पर जब कुट्टी डांस क्लास के बच्चे ने झांसी की रानी की वीरता से ओतप्रोत प्रस्तुति दी तो पूरा सदन तालियों की गडगड़़ाहट से गूंज उठा।
इन स्कूलों के बच्चों ने किया पार्टिसिपेंट्स
सांस्कृतिक विधाओं में जिले के 8 स्कूलों के विद्यार्थियों ने पार्टिसिपेंट्स किया। नालंदा हाई स्कूल कटनी, शिकागो पब्लिक स्कूल कटनी, जेपीवी डीएवी स्कूल, सरस्वती स्कूल संजय नगर कटनी, सेक्रेड हार्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल कटनी, डीएसपी एसीसी पब्लिक स्कूल, डीपीएस स्कूल और सरस्वती शिशु मंदिर कटनी के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विधाओं में पार्टिसिपेंट्स किया।
इन्होंने मारी बाजी
भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल आठ टीमों ने एक से बढ़कर प्रस्तुति दी। कॉम्पीटिशन में प्रथम स्थान सरस्वती शिशु मंदिर, द्वितीय स्थान डीपीएस स्कूल व तृतीय स्थान सेक्रेट हार्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल ने प्राप्त किया। शेष पांचों टीमों को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली सभी टीम के सदस्यों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया जो अतिथियों ने उन्हें भेंट किए परिषद परिवार के सदस्यों के बच्चों ने बड़ी मन मोहक प्रस्तुति दी। आदित्य गिलानी का गीत, कनक केसरवानी का नृत्य उल्लेखनीय रहा।
आरक्षक को किया सम्मानित
कार्यक्रम में समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आरक्षक को सम्मानित किया गया। विगत दिवस कटनी स्टेशन में अपनी जान की बाजी लगाते हुए आरपीएफ थाने में पदस्थ आरक्षक रामराज यादव ने महिला की जान बचाई थी। आरक्षक का सम्मान भारत विकास परिषद द्वारा उनके अदम्य साहस के लिए किया गया। दूसरे दौर में पुरस्कार वितरण के लिए मंच पर वंदना गिलानी, हंसा खंडेलवाल, कार्यक्रम संयोजक के रूप में नीतू ग्रोवर, सचिव महिमा अग्रवाल अध्यक्ष भारत विकास परिषद के रूप में उपस्थित रहीं।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में मधुसूदन बगडिय़ा, पारस जैन, किशोर बगडिय़ा, जिला ससंघ चालक राजेश जैन, राष्ट्रीय संगठन मंत्री भारत विकास परिषद मुख्य अतिथि मीरा भार्गव की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम में परिषद परिवार के सदस्यों शशांक श्रीवास्तव, राजेश जैन, रेखा जैन, राकेश अग्रवाल, महिमा अग्रवाल, ऋषि ग्रोवर, नीतू ग्रोवर, डॉक्टर संजय निगम, नीरज अग्रवाल, रेशमा अग्रवाल, मनोज आनंद, किरण आनंद, नीलेश स्वर्णकार, नवीन केसरवानी, आकांक्षा केसरवानी, शैलेंद्र एरिया, परमानंद चंदनी, नारायण अग्रवाल, मनीष गिलानी, वंदना गिलानी, राजकुमार लहरिया, सीमा लहरिया, राजेंद्र खंडेलवाल, हंसराज खंडेलवाल, धन्य कुमार गांधी, प्रमोद बजाज, संजय गुप्ता, संजय, शिल्पी सोनी, टंडन सहित बड़ी संख्या में बच्चों की उपस्थिति रही।
Updated on:
20 Aug 2018 05:03 pm
Published on:
20 Aug 2018 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
