
कटनी. कोतवाली थाना क्षेत्र के निमिया मोहल्ले से चिठ्ठी लिखकर लापता हुए युवक ने अपने पैतृक गांव के पास एक जंगल में एक पेड़ से फांसी लगा ली। एक दिन पहले ही आसपास के लोगों ने उसे घटना स्थल के पास घूमते भी देखा था। निमिया मोहल्ला निवासी कपड़ा विक्रेता रामकरण नामदेव 48 वर्ष 6 नवंबर की सुबह घर से अचानक चला गया था। जाने से पहले उसने परिजनों के नाम दो चिठ्ठी भी छोड़ी थीं। जिसमें से एक में पूरे परिवार से माफी मांगी थी तो दूसरी में अपने पैतृक जमीन व पैसा पत्नी के नाम करने की बात कही थी। जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली थाना में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने आसपास के थानों में गुमशुदगी के संबंध में सूचना दी थी तो परिजन भी उसकी खोज कर रहे थे। शनिवार की सुबह परिजनों के युवक के खितौली व बम्होरी के बीच जंगल में पेड़ में फांसी लगा लेने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की शिनाख्त रामकरण के रूप में की।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बरही अस्पताल में पीएम कराया और मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। परिजनों ने बताया कि स्थानीय जनों ने एक दिन पूर्व ही उसे बम्होरी गांव के पास देखा और अनुमान है कि उसने शुक्रवार की रात को ही खुदकुशी कर ली। युवक बीमारी से परेशान था और उसी के चलते वह घर छोड़कर चला गया था।
Published on:
10 Nov 2019 09:31 pm

बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
