
Young people engaged in planning of Friendship Day
कटनी. संडे को फ्रेंडशिप डे को खास बनाने के लिए एक दिन पहले से ही युवा प्लानिंग में जुटे रहे। किसी ने फ्रेंड्स के साथ पिकनिक जाने का प्रोग्राम तय किया तो किसी ने मूवी देखकर इंजॉय करने की योजना बनाई। शहर के गल्र्स कॉलेज, तिलक कॉलेज के साथ निजी कॉलेजों में भी छात्र ग्रुप में फ्रेंडशिप डे को मनाने की तैयारी में जुटे रहे। संडे को कॉलेजों में अवकाश रहने के चलते कुछ ने एक दिन पहले से ही फ्रेंड्स को गले लगकर और फ्रेंडशिप बेल्ट पहनाकर बधाई दी। गल्र्स कॉलेज में छात्राओं ने छुट्टी होते ही परिसर में फ्रेंड्स के साथ इंजॉय किया।
मार्केट में जारी रही खरीदी
फ्र्रेंडशिप डे का चलन पिछले दिनों से शहर में बढ़ा है। बढ़ते क्रेज के हिसाब से गिफ्ट शॉप्स में भी गिफ्ट उपलब्ध कराए गए हैं। शहर के मेन रोड, गजानन टॉकीज रोड, सिलवर टॉकीज रोड, झंडाबाजार, गोलबाजार सहित अन्य स्थानों की गिफ्ट गैलरी में युवाओं व बच्चों ने फ्रेंडशिप बेल्ट के साथ दोस्तों को देने के लिए गिफ्ट खरीदे।
इन गिफ्ट की डिमांड
फ्र्रेंडशिप डे को यादगार बनाने के लिए मार्केट में कई तरह के गिफ्ट आइटम आए हैं। जिसमें फोटो फ्रेम, इलेक्ट्रानिक्स आइटम, इलेक्ट्रानिक फ्रेंडशिप बेल्ट, बुक्स, टेडी बियर के साथ गल्र्स के लिए विशेष आइटम मार्केट में डिमांड के अनुसार उपलब्ध कराए गए हैं। ऑनलाइन गिफ्ट का भी के्रज शहर में बढ़ रहा है और उसके माध्यम से भी गल्र्स, ब्वाइज ने अपने फ्रेंड्स को चार से पांच दिन पहले ही गिफ्ट बुक कर आर्डर किए हैं।
इन स्थानों पर रहेगी भीड़
- जागृति पार्क माधवनगर
- सुरम्य पार्क कटाएघाट
- घुघरा संजय निकुंज
- वसुधा गार फॉल
- तेवरी
- सिटी मॉल
- शहर के रेस्टारेंट
यहां खरीदी करने पहुंचे लोग
- मेन रोड मार्केट
- गोलबाजार
- गजानन टॉकीज रोड
- बरही रोड मॉल
- झंडाबाजार
- स्टेशन रोड
- राजीव गांधी शॉपिंग कॉपलेक्स
- माधवनगर मार्केट
- सिलवर टॉकीज रोड
- सुभाष चौक
Published on:
04 Aug 2018 09:54 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
