18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतिभागियों ने मंच से डांस, सिंगिंग में मचाया धमाल…

यूथ कटनी ने केडीसी में किया गायन, नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification

कटनी

image

Mukesh Tiwari

Aug 19, 2019

Youth Katni organized competitions

मंच में प्रस्तुति देते प्रतिभागी

कटनी. यूथ कटनी द्वारा शहर के युवाओं को मंच देने विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को सिलिकोबाइट केडीसी परिसर में संस्था द्वारा नृत्य व गायन स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के कलाकारों ने मंच पर धमाल मचाया और लोगों की तालियां बटोरीं। कार्यक्रम में महापौर शशांक श्रीवास्तव, केडीसी डायरेक्टर डॉ. पारस जैन, अनु श्रीवास्तव, तिलक कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुधीर खरे मौजूद थे। अतिथियों ने मां सरस्वती का पूजन कर स्पर्धा की शुरुआत की और उसके बाद प्रतिभागियों ने मंच से डांस व सांग की प्रस्तुति दी। जिसमें लोक संस्कृति पर आधारित गीत, डांस के साथ ही रिकार्डिंग गीतों पर प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। स्पर्धा में निर्णायक आलोक कचेर, अमित कचेर, बलभद्र गौर, राकित चक्रवर्ती, विवेक विश्वकर्मा, वाहिद खान रहे। स्पर्धा में चयनित प्रतिभागियों को यूथ कटनी के मुख्य समारोह में रंगारंग कार्यक्रम के बीच सम्मानित किया जाएगा।

VIDEO- प्रतिबंधित तोते बेच रहा था युवक, वन विभाग की टीम ने पहुंचाया जेल...

अन्य स्पर्धाओं का भी आयोजन
डांस, सांग प्रतियोगिता से पहले संस्था द्वारा मेंहदी सजाओ, वाद विवाद, राखी सजाओ, निबंध लेखन, बेस्ट ऑफ बेस्ट, चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। जिनके विजेता प्रतिभागियों की भी कार्यक्रम के दौरान मंच से घोषणा की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश प्रलय ने किया। स्पर्धा के दौरान नीति वर्मा, रजनी वर्मा, दीपिका शर्मा, शिल्पी सोनी, संगीता जायसवाल, प्रिया सोनी, मंजुषा गौतम, संगीता चौदहा, पायल जैतवानी सहित अन्य जन मौजूद थे।