21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मामूली विवाद में युवकों ने किया वो काम कि दहशत में आ गए लोग…

तीन बाइक में लगाई आग, पुलिस ने किया पांच को गिरफ्तार, कोतवाली थाना क्षेत्र के संतनगर की घटना

less than 1 minute read
Google source verification

कटनी

image

Mukesh Tiwari

Dec 24, 2019

Youth set fire to bikes

Youth set fire to bikes

कटनी. संतनगर में मामूली विवाद में पांच युवकों ने तीन मोटरसाइकिल में आग लगा दी। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के संतनगर पेठा गली में रविवार की रात को कुछ युवक आग लगाकर सड़क के पास बैठे थे। उसी दौरान पास से निकले एक युवक की बाइक का धक्का युवकों को लग गया। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। युवक संजय निषाद, साहिल निषाद, लकी गुप्ता, दीपक निषाद व राजकुमार निषाद ने आशीष राजलानी सहित अन्य लोगों से विवाद करते हुए अभद्रता की और वहीं खड़े दोपहिया वाहन क्रमांक एमपी 21 एमएच 1977, एमपी 21 डी 6202 और एमपी 21 एम 7499 में आग लगा दी। जब तक लोग वाहनों की आग बुझाते तीनों वाहन खाक हो गए।

दहेज, खर्चीली शादियों को रोकने अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज कर रहा ये काम....

सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जले वाहनों को जब्त कर पांचों युवकों को हिरासत में लिया। कोतवाली थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने बताया कि आशीष की शिकायत पर पांचों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। मामले को लेकर लोगों का कहना था कि सभी युवक नशे में थे और कॉलोनी के आसपास रोजाना युवकों की भीड़ लगती है। घटना के बाद स्थल में भी लोगों की भीड़ लगी रही, जिन्हें पुलिस ने हटाया।