
Youth set fire to bikes
कटनी. संतनगर में मामूली विवाद में पांच युवकों ने तीन मोटरसाइकिल में आग लगा दी। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के संतनगर पेठा गली में रविवार की रात को कुछ युवक आग लगाकर सड़क के पास बैठे थे। उसी दौरान पास से निकले एक युवक की बाइक का धक्का युवकों को लग गया। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। युवक संजय निषाद, साहिल निषाद, लकी गुप्ता, दीपक निषाद व राजकुमार निषाद ने आशीष राजलानी सहित अन्य लोगों से विवाद करते हुए अभद्रता की और वहीं खड़े दोपहिया वाहन क्रमांक एमपी 21 एमएच 1977, एमपी 21 डी 6202 और एमपी 21 एम 7499 में आग लगा दी। जब तक लोग वाहनों की आग बुझाते तीनों वाहन खाक हो गए।
सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जले वाहनों को जब्त कर पांचों युवकों को हिरासत में लिया। कोतवाली थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने बताया कि आशीष की शिकायत पर पांचों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। मामले को लेकर लोगों का कहना था कि सभी युवक नशे में थे और कॉलोनी के आसपास रोजाना युवकों की भीड़ लगती है। घटना के बाद स्थल में भी लोगों की भीड़ लगी रही, जिन्हें पुलिस ने हटाया।
Published on:
24 Dec 2019 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
