12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मामा के प्यार मे पागल भांजी ने माँ-बाप समेत आठ लोगों को खिला दिया जहर, फिर हुई फरार

बेहोशी की हालत मे जिला अस्पताल मे भर्ती, चार की हालत गंभीर, पुलिस पड़ताल मे जुटी

2 min read
Google source verification
crime case

मामा के प्यार मे पागल भांजी ने माँ-बाप समेत आठ लोगों को खिला दिया जहर, जेवरात लेकर हुई फरार

कौशांबी. मामा के प्यार मे पागल भांजी ने रिश्तों को शर्मसार करने वाली ऐसी करतूत को अंजाम दिया है जिसे सुन हर कोई स्तब्ध है| भांजी मे रात के खाने ने नशीला पदार्थ खिलाकर पूरे परिवार को मारने का प्रयास किया| नाना-नानाई, माता-पिता व चार भाई-बहन नशीला खाना खाने के बाद रात भर बेहोश रहे|

सुबह देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने अंदर झांक कर देखा तो सन्न रह गए| घर के सभी लोग बेहोशी की हालत मे पड़े थे| पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया| मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी सी एच सी कडा मे भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया| जिला अस्पताल मे सभी का उपचार हो रहा है, जिनमे से चार की हालत गंभीर है| रिश्तों को कलंकित करने वाली यह घटना सैनी कोतवाली के कोरियों गाँव के सोनारन पुरवा मजरा का है| पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है|

सैनी कोतवाली के कोरियों गाँव के मजरा सोनारन का पुरवा के रहने वाले ओम प्रकाश खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं| परिवार मे पत्नी के अलावा तीन बेटियाँ व एक बेटा है| पिछले कुछ महीनों ने ओम प्रकाश के सास व ससुर भी उनके साथ रहते है|

बताते है की ओम प्रकाश के पत्नी का भाई धीरेन्द्र जो लूट के एक मामले मे कानपुर सेंट्रल जेल मे बंद था, वहाँ से छूटने के बाद बहन के घर आकार रहने लगा था| इसी दौरान धीरेन्द्र ने अपनी सगी भांजी को अपने प्रेम जाल मे फांस लिया| इस बात के भनक परिजनों को लगी तो उन्होने विरोध किया| बीती रात प्रियंका ने सभी के लिए खाना बनाया और उसमे नशीला पदार्थ मिलाकर परिवार के सभी लोगों को खिला दिया|

खाना खाने के बाद पिता ओम प्रकाश, मा चंद्रावती, बड़ी बहन प्रेमलता, छोटी बहन अंकिता, छोटा भाई विकास, मौसी का बेटा रजनीश, नाना राम सिंह व नानी राधा बेहोश हो गए| परिवार के लोग बेहोश हो गए तो माँ-भांजी घर मे रखे जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गए| फिलहाल जिला अस्पताल मे भर्ती लोगों मे से चार की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई ही|

जिला अस्पताल मे भर्ती परिवार के सभी लोगों का पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने हल जाना| बड़ी बेटी प्रेमलता के होश आने पर उससे घटना के बारे मे पूछताछ भी किया| एसपी के कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी| फिलहाल मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है, जल्द ही फरार मामा-भाजी को पकड़ लिया जाएगा|