31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यपाल करेंगे क्रांतिकारी दुर्गा भाभी के नाम पर बने स्मारक का लोकार्पण

राज्यपाल करेंगे क्रांतिकारी दुर्गा भाभी के नाम पर बने स्मारक का लोकार्पण

2 min read
Google source verification
Durga bhabhi revolutionary

दुर्गा भाभी स्मारक

कौशांबी. क्रांतिकारी दुर्गा भाभी के जन्म स्थली शहजादपुर मे नव निर्मित शहीद स्मारक व शहीद भवन का लोकार्पण प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक बृहस्पतिवार को करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन कौशांबी विकास परिषद के बैनर तले हो रहा है। कार्यक्रम में जिले के रिटायर्ड सैनिको को सम्मानित करने के साथ ही उन्हें विभागीय सुविधाओं की जानकारी देने के लिए मेला भी लगाया जा रहा है। राज्यपाल का हेलीकॉप्टर शहजादपुर गांव में ही उतरेगा। लगभग डेढ़ घंटे तक राज्यपाल क्रांतिकारी दुर्गा भाभी के जन्म स्थली पर रहेंगे। राज्यपाल के आगमन से पहले हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल को सजाया जा रहा है। प्रदेश के राज्यपाल का हेलीकाप्टर सुबह लगभग दस बजे शहजादपुर गांव में बने अस्थाई हेलीपैड पर उतरेगा। जहां से वह दुर्गा भाभी के जन्म स्थली के पास बने शहीद स्मारक व शहीद भवन का लोकार्पण करेंगे।


राज्यपाल पूर्व सैनिकों के लिए सम्मान मे लगे मेले का भी शुभारंभ करेंगे। राज्यपाल वहां माजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे| राज्यपाल के आगमन से पहले तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। राज भवन से विशेष सुरक्षा दल शहजादपुर पहुँच गया है| जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने जिले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का भ्रम कर सभी कामों का निरीक्षण कर सामी पर पूरा करने का निर्देश दिये। सुरक्षा के लिए तीन जिले की पुलिस को कार्यक्रम स्थल पर तैनात कर दिया गया है। देश की आजादी मे अहम भूमिका निभाने वाली दुर्गा भाभी का जन्म स्थान शहजादपुर कई दशक तक उपेक्षित रहा है। गांव में रहनेवाले दुर्गा भाभी के भतीजे उमा शंकर भट्ट व ग्रामीणों ने जर्जर भवन (जन्म स्थान) को ठीक कराये जाने की मांग जिला प्रशासन से किया लेकिन अधिकारी आश्वासन से ही काम चलते रहे। इस बीच कौशांबी सांसद विनोद सोनकर ने दूरगा भाभी के जन्म स्थान पर स्मारक बनाए जाने की पहल किया। पिछले साल 37 लाख रुपये की लागत से बनने वाले स्मारक भवन का विदेश राजी मंत्री जनरल वीके सिंह ने शिलान्यास किया था। साल भर मे बनकर तैयार भवन का लोकार्पण राज्यपाल द्वारा कराया जा रहा है।
By- Shivnandan Shahu

Story Loader