कहा कि मै गुजरात से आता हूँ लेकिन महात्मा गांधी व सरदार पटेल के गुजरात से आता हूँ नरेंद्र मोदी के गुजरात से नहीं
कौशांबी. कांग्रेस के स्टार प्रचारक हार्दिक पटेल कौशांबी लोकसभा के काजीपुर मेला बाग मे आयोजित जनसभा को संबोधित किया। उन्होने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ पर जमकर निशाना साधा। हार्दिक पटेल ने कहा कि समाज का माहौल खराब करने वाले आज सत्ता के सिंहासन पर बैठे हैं, ये देश का भला कैसे कर पाएंगे। वहीं यूपी के सीएम योगी पर हार्दिक ने कहा कि उन्हे भगवान से कोई लेना देना नहीं है| हार्दिक पटेल ने कहा कि मै गुजरात से आता हूँ लेकिन महात्मा गांधी व सरदार पटेल के गुजरात से आता हूँ नरेंद्र मोदी के गुजरात से नहीं|
हार्दिक ने कहा कि ये जमाना गरीबों, किसानों के मजबूत होने का है। लेकिन नरेंद्र मोदी ने अंबानी-अदानी को मजबूत किया है| नरेंद्र मोदी के गुजरात मे दस हजार गांवों मे सिंचाई व पेयजल के लिए समुचित पानी की व्यवस्था नहीं है| पाँच साल मे गुजरात मे पचपन सौ किसानों ने आत्महत्या किया, पचपन लाख नौजवान बेरोजगार हुये और पिछले पाँच साल मे गुजरात मे सरकारी भर्तियाँ भरी नहीं गईं| हम वही वादा करते है जो निभा सकते हैं| नरेंद्र मोदी की तरह झूठ बोलने की हमारी फितरत नहीं है | जो भाजपा अटल, आडवाणी, जोशी व भगवान राम कि नहीं हुई वह किसी की नहीं हो सकती| उन्होने कहा कि 2019 का चुनाव संविधान को बचाने, किसान को बचाने व नौजवानों के सम्मान के लिए है| नरेंद्र मोदी आरएसएस के कहने पर हिंदुस्तान की सीबीआई, संविधान व सुप्रीम कोर्ट को खत्म करना चाहते हैं|