31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौशाम्बी के टीकर डीह गांव में मिट्टी ढहने से पांच की मौत, तीन घायल

कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के टीकर डीह गांव में सोमवार सुबह करीब सात बजे दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के आठ लोग तालाब से मिट्टी निकाल रहे थे, तभी अचानक मिट्टी का टीला भरभरा कर गिर पड़ा और सभी मजदूर उसमें दब गए।

less than 1 minute read
Google source verification

Kaushambi: कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के टीकर डीह गांव में सोमवार सुबह करीब सात बजे दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के आठ लोग तालाब से मिट्टी निकाल रहे थे, तभी अचानक मिट्टी का टीला भरभरा कर गिर पड़ा और सभी मजदूर उसमें दब गए।

घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े और राहत कार्य शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सभी दबे हुए लोगों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया।

चिकित्सकों ने जांच के बाद 35 वर्षीय ममता देवी पत्नी अवधेश, 35 वर्षीय ललिता देवी पत्नी राजेश, 13 वर्षीय उमा देवी, 15 वर्षीय खुशी पुत्री फूलचंद्र और 70 वर्षीय कछहरी देवी पत्नी स्वर्गीय छोटेलाल को मृत घोषित कर दिया।

वहीं, 40 वर्षीय मैना देवी पत्नी राजू, 16 वर्षीय सपना पुत्री भारत और 35 वर्षीय आक्रोश कुमार पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हादसे से गांव में शोक की लहर है और मृतकों के घरों में मातम पसरा हुआ है।