
कौशांबी जिले की पुलिस ने अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, साथ ही एक करोड़ रुपए की अवैध शराब बरामद की है। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी है।
शराब की कीमत है एक करोड़
आरोपी सात जिलों की पुलिस को चकमा देकर, पंजाब से लाखों रुपए की अवैध शराब को ले जा रहा था। बरामद शराब के बारे में दावा किया जा रहा है कि वह एक करोड़ की होगी। हालांकि, बिहार में इसकी कीमत का डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है।
संदीपनघाट कोतवाली पुलिस ने रविवार रात तेरहमील के समीप कंटेनर में लदी 715 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। शराब जिस कंटेनर में लादकर लाई जा रही थी उसका पंजीयन राजस्थान का है। पुलिस ने कंटेनर चालक राजस्थान के अलवर जिले के शाहजहांपुर कोतवाली इलाके के दादिया निवासी मुकद्दर को गिरफ्तार किया है।
आटो पार्ट्स के कंटेनर से लाया जा रहा था शराब
आटो पार्ट्स कंसाईनमेंट की बिल्टी में शराब लाई जा रही थी। कंटेनर से जब शराब बरामद हुई तो उसमें एक भी आटो का पार्ट्स नहीं मिला। बरामद शराब इम्पीरियल ब्लू, ब्लंडर प्राइड ब्रांड की है। इसके अलावा 240 पेटी रैंकबर्ग ब्रांड की बीयर बरामद हुई है।
होली में शराब की खपत के लिए ले जा रहा था शराब
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया, “पकड़े गए कंटेनर चालक मुकद्दर ने बताया कि बिहार में यह शराब एक से डेढ़ करोड़ रुपए में बिकती। चालक के अनुसार होली में शराब की खेप पंजाब से तस्करी करके बिहार पहुंचाई जा रही थी।”
उन्होंने आगे बताया, “शराब से भरा कंटेनर प्रदेश के गाजियाबाद, नोयडा, फिरोजाबाद, अलीगढ़,इटावा, कानपुर, फतेहपुर से होकर कौशाम्बी तक पहुंची थी। इसके अलावा पंजाब के बाद उत्तराखंड और दिल्ली की सीमा को भी कंटेनर ने पार किया था।”
Updated on:
14 Feb 2023 10:33 pm
Published on:
14 Feb 2023 10:32 pm

बड़ी खबरें
View Allकौशाम्बी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
