
पुलिस बल मौजूद
कौशाम्बी के सैनी थाना क्षेत्र में रूपनारायणपुर गोरियों निवासी मुन्नालाल को उसकी मौसी लखिया देवी ने अपने हिस्से की नौ बीघे भूमि में से साढ़े चार बीघे जमीन रजिस्ट्री की थी। इसको लेकर लखिया देवी के भतीजों रामचंद्र और रूपचंद्र काफी नाराज थे। भूमि को लेकर मुन्नालाल से उनका विवाद चल रहा था। इसका मुकदमा काफी समय से न्यायालय में लंबित था। शुक्रवार को मुन्नालाल लेखपाल के साथ जमीन की पैमाइश करा रहा था।
इसकी सूचना मिलने पर रामचंद्र, रूपचंद्र, संजय और बादल पुत्र रामचंद्र और इंद्रराज पुत्र रूपचंद्र सहित तमाम लोग लाठी डंडे से लैस होकर मौके पर पहुंच गए। विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गई। ग्रामीणों के अनुसार रामचंद्र पक्ष के लोगों ने मुन्नालाल और उनके साथ आए लोगों को पीटना शुरू कर दिया।
रामनरेश और अवधेश ने तो भागकर एक घर में घुसकर जान बचाई, जबकि मुन्नालाल को घेरकर लाठी-डंडे से इस कदर पीटा गया कि उसकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। एसपी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।
Published on:
09 Jun 2023 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकौशाम्बी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
