31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिप्टी सीएम केशव के विधानसभा सिराथू में बना ट्रामा सेंटर कागजों पर चल रहा इलाज

कौशांबी के सिराथू में बने ट्रामा सेंटर में कागजों पर मरीजों का इलाज चल रहा है। 10 महीने पहले ही ट्रामा सेंटर खुला है। सपा विधायक पल्लवी पटेल ने निरीक्षण करने के बाद इसकी पोल खोल दी। उन्होंने इसका वीडियो भी ट्वीट किया। सिराथू में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का पैतृक आवास है। ‌

2 min read
Google source verification
pallavi.gif

डॉ. पल्लवी पटेल सपा से सिराथू की विधायक हैं। वो एक के बाद एक भ्रष्टाचार की पोल खोल रही हैं। इसके पहले वे सिराथू में बने पुल में आई दरार का वीडियो ट्वीट की थीं। अब सिराथू के नरसिंहपुर कछुआ में बने ट्रामा सेंटर का एक वी‌डियो ट्वीट किया है। जिसमें निर्माण की हालत पर सवाल उठाया है।

न तो मरीज और न ही इलाज के उपकरण
MLA पल्लवी पटेल नरसिंह कछुआ में बने ट्रामा सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचीं थीं। उन्हें ट्रामा सेंटर के अंदर न तो इलाज के उपकरण मिले और न ही मरीज के लिए बेड। ऑपरेशन थिएटर में मकड़ी के जाले लगे थे।

ऑपरेशन थिएटर में मिला मकड़ी का जाला
अस्पताल की ओटी में मकड़ी ने जाला डाल अपना घर बना लिया था। अस्पताल की दीवार का प्लास्टर सपा विधायक ने एक चाभी से खुरचकर गिरा दिया। अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर सरकार के सामने कई सवाल उठाये हैं।

8 महीने से डॉक्टरों की दिखाई तैनाती
विधायक पल्लवी पटेल ने बताया, "अस्पताल केवल कागज पर चल रहा है। 2 डॉक्टर तैनात हैं, लेकिन उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है। बताया जा रहा है पिछले 8 महीने से डॉक्टर आकर बैठ रहे हैं।"

IMAGE CREDIT: (patrik) सिराथू की सपा विधायक डॉ. पल्लवी पटेल ने नरसिंह कछुआ में बने ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया था।

डिप्टी सीएमओ बोले- दो डॉक्टर आते हैं
डिप्टी सीएमओ डॉ केडी सिंह ने बताया, "ट्रामा सेंटर में शासन स्तर से पद सृजित नहीं हुए हैं। CMO ने अपने स्तर से अस्पताल शुरू करा दिया है। यहां 2 डॉक्टर आते हैं। मरीज के इलाज की व्यवस्था उपलब्ध साधन के अनुसार की जाती है। हायर चिकित्सा सेंटर को मरीज भेजकर उनका इलाज कराया जा रहा है।"

IMAGE CREDIT: (patrika) उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 7 जनवरी 2022 को ट्रामा सेंटर का लोकार्पण किया था।

चुनाव से पहले डिप्टी सीएम केशन ने किया था लोकार्पण
सिराथू में ट्रामा सेंटर एनएच-02 पर होने वाले हादसे में घायलों के इलाज ले किये कराया गया था। जो 210.92 लाख रुपये की लागत से तत्कालीन डीएम मनीष वर्मा के कार्यकाल में तैयार कराया गया। जिसका लोकार्पण डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने चुनाव के ठीक पहले कर अस्पताल शुरू होने का दावा किया था।

मॉर्निंग वाक में उखड़ जाएगी सड़क
सिराथू की सपा विधायक डॉ. पल्लवी पटेल एक-एक बाद एक ट्वीट कर सिराथू में हुए भ्रष्टाचार की पोल खोल रही हैं। अब उखड़ती सड़क का वीडियो ट्वीट की हैं। यह उनका तीसरा ट्वीट है।

जिसमें उन्होंने लिखी हैं, सिराथू में विकास के नाम पर बनाई गई सड़क को खराब होने के लिए भारी या हल्के वाहन की जरूरत नहीं है। बल्कि आपकी मॉर्निंग वॉक और एक बरसात ही काफी है और उसके बाद ये सड़क विकास के दावों की तरह बह जाएगी...

Story Loader