कौशांबी. कानपुर से पेंट लादकर वाराणसी जा रहे ट्रक चालक की गला घोट कर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने शव को ट्रक के केबिन में बंद कर सड़क किनारे खड़ा कर दिया। हत्या की इस वारदात का खुलासा तब हुआ जब समय पर पेंट वाराणसी नहीं पहुंचा और ट्रक मालिक उसे खोजने निकला। हत्यारों ने चालक की हत्या कर ट्रक को सैनी कोतवाली के डोरमा गांव के पास एन एच-2 किनारे खड़ा कर दिया था। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ट्रक मालिक की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दिया है। कानपुर नगर से पेंट लादकर 25 अप्रैल को निकला ट्रक दो दिन बाद भी वाराणसी नहीं पहुंचा तो पनकी कानपुर निवासी ट्रक मालिक अवधेश सचान ने चालक सोनू निवासी शिवराजपुर, कानपुर को फोन करना शुरू किया लेकिन उसका फोन नहीं लगा। इस पर आज ट्रक मालिक ने अपने वहां की खोजबीन शुरू किया। कानपुर से निकले ट्रक मालिक को अपना ट्रक कौशांबी जिले के सैनी कोतवाली के डोरमा गाँव के पास एन एच-2 किनारे खड़ा मिल गया।
ट्रक का केबिन खोला गया तो उसके अंदर चालक सोनू का शव मिला। अवधेश ने इलाकाई पुलिस को सूचित किया तो मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई। ट्रक मे लगभग 35 लाख रुपए का लदा पेंट पूरी तरह सुरक्शित है। इससे आशंका विकत की जा रही है की हत्यारों ने दरिवार सोनू की हत्या उसके किसी निजी कारण से किया गई। फिलहाल पुलिस ने अवधेश की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज हत्या व हत्यारों की तलाश में जुट गई है। एसपी प्रदीप गुप्ता का दावा है कि, जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
input शिवनंदन साहू