
वनांचलों में हो रही बेहतर बारिश से जलाशय हुए लबालब, किसानों को मिलेगा इसका फायदा
कवर्धा . सूखाग्रस्त कबीरधाम के वनांचल अत्यधिक बारिश हो रही है। इतनी बारिश के जिले के दो जलाशय लबालब हो चुके हैं। राज्य के जलाशयों की तुलना में सुतियापाट में क्षमता अनुरूप सबसे अधिक 96.79 प्रतिशत जल भर चुका है।
पिछले दो वर्ष की तुलना में इस बार जिले के वनांचल में बेहतर बारिश हो रही है। इसका नतीजा है कि जलाशय में पानी लबालब हो रहे हैं। लोहारा ब्लॉक स्थित सुतियापाट जलाशय में 34.05 मिलीयन घन मीटर पानी भर चुका है। जबकि इस जलाशय का जल भराव क्षमता 35.180 मिलीयन घन मीटर है। मतलब 96.71 प्रतिशत पानी भर चुका है। फिलहाल सुतियापाट में जलभराव राज्य के ४३ जलाशयों में सबसे अधिक है। वहीं कर्रानाला बैराज में 94.53 प्रतिशत जल भराव हो चुका है। राज्य में सुतियापाट के बाद कर्रानाला में ही सबसे अधिक पानी भरा है। इससे बेसक किसानों को लाभ मिलेगा।
कुल 140 306 446
सरोधा जलाशय में जल भराव अब तक 36.86 प्रतिशत ही हो सका है, जो बेहद कम है। इस जलाशय की जलभराव क्षमता 30.150 मि.घ.मी. है, जबकि अभी इसें 11.11 मि.घ.मी. पानी ही भर सका है। जबकि इस जलाशय से रोजाना कवर्धा शहरवासियों के लिए 44 लाख लीटर पानी सप्लाई की जाती है। यदि इस जलाशय में पानी की कमी रही तो शहरवासियों को काफी तकलीफ होगी।
जिले में 1 जून से 27 जुलाई तक 390.6 मिलीमीटर औसत बारिश हो चुकी है। सबसे अधिक बारिश सहसपुर लोहारा ब्लॉक में 462 मिमी हुई है। मुख्य रूप से सुतियापाट और कर्रानाला बैराज क्षेत्र में। वहीं पंडरिया ब्लॉक में 453 मिमी, कवर्धा में 433.1 मिमी और बोड़ला ब्लॉक में सबसे कम 214.4 मिमी बारिश हो चुकी है। वहीं अनुमान है इस वर्ष कुल 887.7 मिमी बारिश होगी।
Updated on:
29 Jul 2018 01:39 pm
Published on:
29 Jul 2018 01:32 pm

बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
