30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वनांचलों में हो रही बेहतर बारिश से जलाशय हुए लबालब, किसानों को मिलेगा इसका फायदा

राज्य के जलाशयों की तुलना में सुतियापाट में क्षमता अनुरूप सबसे अधिक 96.79 प्रतिशत जल भर चुका है

2 min read
Google source verification
reservior news

वनांचलों में हो रही बेहतर बारिश से जलाशय हुए लबालब, किसानों को मिलेगा इसका फायदा

कवर्धा . सूखाग्रस्त कबीरधाम के वनांचल अत्यधिक बारिश हो रही है। इतनी बारिश के जिले के दो जलाशय लबालब हो चुके हैं। राज्य के जलाशयों की तुलना में सुतियापाट में क्षमता अनुरूप सबसे अधिक 96.79 प्रतिशत जल भर चुका है।

READ MORE: दो गांवों के बीच इस नदी में नही है कोई पुल, जान जोखिम में डालकर आना जाना करते हैं गांववाले

पिछले दो वर्ष की तुलना में इस बार जिले के वनांचल में बेहतर बारिश हो रही है। इसका नतीजा है कि जलाशय में पानी लबालब हो रहे हैं। लोहारा ब्लॉक स्थित सुतियापाट जलाशय में 34.05 मिलीयन घन मीटर पानी भर चुका है। जबकि इस जलाशय का जल भराव क्षमता 35.180 मिलीयन घन मीटर है। मतलब 96.71 प्रतिशत पानी भर चुका है। फिलहाल सुतियापाट में जलभराव राज्य के ४३ जलाशयों में सबसे अधिक है। वहीं कर्रानाला बैराज में 94.53 प्रतिशत जल भराव हो चुका है। राज्य में सुतियापाट के बाद कर्रानाला में ही सबसे अधिक पानी भरा है। इससे बेसक किसानों को लाभ मिलेगा।

कुल 140 306 446

READ MORE: टूटी- फूटी झोपड़ी में रहने वाले इस गरीब को अब तक नही मिला पीएम आवास, खा रहा दफ्तरों की ठोकरें

सरोधा जलाशय में जल भराव अब तक 36.86 प्रतिशत ही हो सका है, जो बेहद कम है। इस जलाशय की जलभराव क्षमता 30.150 मि.घ.मी. है, जबकि अभी इसें 11.11 मि.घ.मी. पानी ही भर सका है। जबकि इस जलाशय से रोजाना कवर्धा शहरवासियों के लिए 44 लाख लीटर पानी सप्लाई की जाती है। यदि इस जलाशय में पानी की कमी रही तो शहरवासियों को काफी तकलीफ होगी।

जिले में 1 जून से 27 जुलाई तक 390.6 मिलीमीटर औसत बारिश हो चुकी है। सबसे अधिक बारिश सहसपुर लोहारा ब्लॉक में 462 मिमी हुई है। मुख्य रूप से सुतियापाट और कर्रानाला बैराज क्षेत्र में। वहीं पंडरिया ब्लॉक में 453 मिमी, कवर्धा में 433.1 मिमी और बोड़ला ब्लॉक में सबसे कम 214.4 मिमी बारिश हो चुकी है। वहीं अनुमान है इस वर्ष कुल 887.7 मिमी बारिश होगी।

Story Loader