17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों को स्कूल जाने की आदत डालने के लिए है देने पड़ रहे 30 हजार से अधिक रुपए, इस तरह मची हैं लूट

School Fees Hike: नर्सरी कक्षा सुनने में तो बहुत ही छोटी क्लास लगती है, लेकिन निजी स्कूल में इनके फीस 30 हजार रुपए सालाना तक है

2 min read
Google source verification
Children have to pay more than 30 thousand rupees to get used to going to school

बच्चों को स्कूल जाने की आदत डालने के लिए है देने पड़ रहे 30 हजार से अधिक रुपए

Chhattisgarh News: कवर्धा। नर्सरी कक्षा सुनने में तो बहुत ही छोटी क्लास लगती है, लेकिन निजी स्कूल में इनके फीस 30 हजार रुपए सालाना तक है। इनती फीस केवल बच्चों को स्कूल जाने की आदत डालने के लिए है जबकि बच्चे खेलकूद में ही मस्त रहते हैं।

शिक्षा की शुरुआत कक्षा पहली से होती है। स्कूल के माहौल को समझने के लिए बच्चों को नर्सरी में भर्ती की जाती है, लेकिन जिले के नर्सरी स्कूल में मनमाना फीस वसूला जा रहा है। केवल तीन से चार साल के बच्चों के लिए सालाना 30 हजार रुपए तक लिए जा रहे हैं। इतनी फीस तो बीएससी प्रथम वर्ष से अंतिम तक की पढ़ाई हो जाए। बीएड, आईटीआई हो जाए और कृषि कॉलेज में स्नातक हो जाए। नर्सरी में पढ़ाई तो नाममात्र की है।

CG School News: बच्चा बेमुश्किल से बोलना सीखता है। उसे केवल स्कूल जाने की आदत करनी होती है इस पर बेतहाशा फीस ली जाती है। एक किताब से ही काम चल जाए, लेकिन 1200 से 1500 रुपए तक इनकी किताब खरीदवाए जा रहे हैं। इस बेपरवाही पर कुछ लगाम लगनी चाहिए। सामान्य रूप से देखा जाए तो डेवलपमेंट व स्पोट्स के नाम पर जो फीस लिए जाते हैं वह मनमाना वसूली है। स्कूल में प्रत्येक बच्चे को समान रूप से खेलकूद और विकास करना ही होगा।

यह भी पढ़े: CG Weather Update: बदला मौसम का तेवर....अगले कुछ ही घंटों में प्रदेश के इन क्षेत्रों में होगी झमाझम बारिश, Alert जारी...

मनमाना फीस ले रहे

School Fees Hike: नर्सरी के रजिस्ट्रेशन के लिए हजार रुपए तक वसूल लिया जाता है। एडमिशन फीस ही कम से कम तीन हजार रुपए है। इसके अलावा डेवलपमेंट फीस तीन हजार, ट्यूशन फीस तीन हजार, खेलकूद व अन्य गतिविधियों के लिए तीन हजार रुपए लिए जाते हैं। इसके अलावा ड्रेस 1500 से दो हजार और किताबों के नाम पर खर्च होते हैं। यदि मेस और वाहन सुविधा चाहिए तो वह अलग से।

यह भी पढ़े: परेशान होकर महिला ने मिट्टी तेल डाल परिवार के साथ आत्मदाह की दी चेतावनी, मचा हड़कंप...वजह जान उड़ जाएंगे आपके होश