
जिले में बकरी चोर का आतंक, एक साथ उठा ले गया 50 बकरियां, अब तक पुलिस है की गिरफ्त से बहार
Chhattisgarh Crime News : कवर्धा. नेऊर कुकदुर थाना के अंतर्गत( Chhattisgarh news) ग्राम पंचायत अमानिया के आश्रित गांव भाकुर निवासी ईश्वर प्रसाद पिता प्यारेलाल मरावी के घर से 50 बकरियों को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है।
Chhattisgarh Crime News : पीड़ित ने बताया की मेरे घर में 95 बकरियां थी। घर के बाहर बकरिया को तार के घेरा में रखा था। घटना रात करीब दो बजे की है। सुबह गांव के लोगों ने बताया की किसी की बकरी को कटकर रास्ता पर फेंक दिया था तो बकरी को पहचान कर लिया। उसके बाद घर जाकर बिकरी को गिना तो 95 बकरियों में से 50 बकरी को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गए। पीड़ित ईश्वर ने बताया जहां बकरी कटा है उस जगह पर चप्पल पड़ा था।
Chhattisgarh Crime News : चार चक्का वाहन के टायर का निशान था। पीड़ित ने थाना में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराया। वहीं गांव में दो और लोगों ने रिपोर्ट किए हैं। थाना प्रभारी सावंत सारथी ने बताया की अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज किया जा चुका है जितने भी गांव है सभी जगहों पर जांच की जा रही है और जल्द चोर पकड़ा जाएगा।
Chhattisgarh Crime News : वनांचल क्षेत्र में चोरी बढ़ चुके हैं। गांवों में बाहर के ज्यादातर कबाड़ी लोग छोटा हाथी और मोटरसाइकिल में आते हैं। वन विभाग द्वारा जंगलों में फेसिंग तार लगाए हैं उसको भी चोर लोग चोरी कर लिए हैं। वहीं कई गांवों में मवेशियों की चोरी का रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कराते।
Updated on:
28 Jun 2023 05:02 pm
Published on:
28 Jun 2023 04:56 pm

बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
