15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023 : कवर्धा और पंडरिया में छह करोड़पति उम्मीदवार… AAP के खड़गराज और BJP की भावना बोहरा सबसे अमीर प्रत्याशी

CG Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमा रहे कई प्रत्याशी करोड़पति है, जबकि कई बिलकुल ही कम धनिक है।

2 min read
Google source verification
 AAP के खड़गराज और BJP की भावना बोहरा सबसे अमीर प्रत्याशी

AAP के खड़गराज और BJP की भावना बोहरा सबसे अमीर प्रत्याशी

कवर्धा। CG Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमा रहे कई प्रत्याशी करोड़पति है, जबकि कई बिलकुल ही कम धनिक है। कई प्रत्याशियाें के पास करोड़ों रुपए से अधिक के जमीन-जायदाद व संपत्ति है जबकि कोई प्रत्याशी के अब भी पीएम आवास में रहता है।

यह भी पढ़ें : CG Election Breaking : JCCJ तीसरी लिस्ट की जारी... मुंगेली से महिला उम्मीदवार समेत इन्हे दिया मौका

निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों के लिए चुनाव खर्च की राशि 40 लाख रुपए कर दी है। कवर्धा और पंडरिया विधानसभा में चुनाव लड़ने के लिए करोड़ों रुपए की आवश्यकता है, क्याेंकि यहां पर कोई जननेता नहीं है जिसे लोग या मतदाता ही चुनाव लड़ने के लिए कहे और वह चुनाव जीत सके। यहां पर तो हर वर्ग को मनाना पड़ रहा है इसके लिए बड़ी रकम तो चाहिए ही। कवर्धा और पंडरिया विधानसभा में मौजूद 30 प्रत्याशी हैं, जिसमें छह प्रत्याशी करोड़ पति है। एक दर्जन लखपति तो कही हजारपति ही हैं।

यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : बैकुंठपुर विस क्षेत्र से अभी तक 8 उम्मीदवारों ने लिया नामांकन फॉर्म

विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थी ने अपनी कुंडली निर्वाचन को साैंपी। जमीन-जायदाद से लेकर अपनी आमदनी और शैक्षणिक योग्यता भी दर्शाया गया। यह कुंडली पूरी तरह से सार्वजनिक भी है। इससे पता चलता है कि किसी प्रत्याशी के पास कितनी दौलत, जमीन-जायदाद है।

खड़गराज सिंह- आम आदमी पार्टी

कवर्धा विधानसभा में लोहारा के राजा खड़गराज सिंह(45) आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी है। वह पहली बार विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं। नामांकन के दौरान जमा किए विस्तृत जानकारी पर नजर डाले तो पता चहता है इनके पास सबसे अधिक जमीन है। चूंकि राजा है तो विभिन्न स्थानों पर कई जमीन है। जमीन का बाजार मूल्य करीब 39 करोड़ रुपए है। वहीं चार बैंक खातों में बीमा, सोना-चांदी जेवरात, कार अन्य वाहन सहित करीब 40 लाख रुपए की संपत्ति है।

मोहम्मद अकबर- कांग्रेस

कवर्धा विधानसभा से ही मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर(67) फिर से कांग्रेस प्रत्याशी हैं। उनके नामांकन फार्म पर गौर करें तो पता चलता है कि 6 बैंक खाते हैं। वहीं शेयर, बीमा, सोना-चांदी, जेवरात, पेट्रोल पंप, इंटरप्राइजेस, कार सहित कुल जमा पूंजी 2 करोड़ 44 लाख रुपए हैं। वहीं जमीन जायदाद की बात करें तो इनके नाम पर खानदानी जमीन है। साथ ही अलग-अलग स्थानों पर भूमि है जिसका वर्तमान बाजार मूल्य करीब 7 करोड़ 35 लाख रुपए है।


भावना बोहरा- भाजपा


पंडरिया विधानसभा में भाजपा की ओर से भावना बोहरा(41) प्रत्याशी हैं। इनके 18 बैंक खाते, कंपनी में शेयर, 8 बीमा प्रीमियम, जेवरात, कार सहित कुल 2 करोड़ 50 लाख रुपए है। वहीं कवर्धा, बेमेतरा, रायपुर के विभिन्न स्थानों पर कई प्लाट व जमीन है। साथ ही कई अन्य कार्य भी है। कुल जमीन जायदाद की अनुमानित कीमत 21 करोड़ 12 लाख रुपए दर्शाया गया है।

नीलकंठ चंद्रवंशी- कांग्रेस


पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी(45) कांग्रेस की ओर पंडरिया विधानसभा के लिए प्रत्याशी हैं। इनके पास भी पर्याप्त संपत्ति है। यह भी करोड़पति प्रत्याशी हैं। इनके नाम पर विभिन्न बैंकों में सात खाते हैं। चूंकि ठेकेदार हैं तो इनके नाम पर 11 वाहन हैं। वहीं बीमा प्रीमियम, सोना-चांदी के जेवरात सहित कुल संपत्ति 2 करोड़ 87 लाख रुपए है। वहीं 15 लाख रुपए के जमीन इनके नाम पर है।